Move to Jagran APP

फिल्‍म 'काली' की निर्माता-निर्देशक के खिलाफ बिहार में मुकदमा; पोस्‍टर में ऐसा क्‍या, जिसने खड़ा कर दिया बवाल

Bihar Crime फिल्म काली का पोस्‍टर जारी होते ही बिहार सहित पूरे देश में तेज हुआ विरोध फिल्‍म की निर्माता व निर्देशक के विरुद्ध गोपालगंज के सीजेएम कोर्ट में मुकदमा जानिए पोस्‍टर में ऐसा क्‍या जिसने मचा दिया बवाल

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 10:03 AM (IST)
Hero Image
बिहार के गोपालगंज में काली फिल्‍म के निर्माता के खिलाफ मुकदमा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Kali Poster Controversy: डाक्‍यूमेंट्री फिल्‍म 'काली' का पोस्‍टर जारी होते ही पूरे देश में विरोध और समर्थन की आपाधापी ने माहौल गर्म कर दिया है। पोस्‍टर के कंटेंट का हिंदू संगठन और आम लोग विरोध कर रहे हैं। इस फिल्म की निर्माता व निर्देशक लीना मणीमेकालाई के खिलाफ गुरुवार को गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया। दायर मुकदमा में धार्मिक भावनाओं का आहत करने का आरोप फिल्म की निर्माता व निर्देशक पर लगाया गया है। लोगों के दिमाग में यह सवाल कौंध रहा है कि इस फिल्‍म के पोस्‍टर में आखिर ऐसा क्‍या है? जिसने हंगामा खड़ा कर दिया है। 

चार जुलाई को प्रकाश‍ित किया गया था पोस्‍टर 

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 के निवासी तथा पेशे से अधिवक्ता मनीष किशोर नारायण ने सीजेएम के न्यायालय में दायर वाद में आरोप लगाया है कि काली फिल्म की निर्माता व निर्देशक प्रारंभ से ही विवादित फिल्म व पोस्टर बनाती रही हैं। उन्होंने वाद में आरोप लगाया है कि निर्माता व निर्देशक लीना मणीमेकालाई ने एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है, जिसका नाम काली है। गत चार जुलाई को इस फिल्म का पोस्टर प्रकाशित किया गया, जो इंटरनेट मीडिया पर मौजूद है।

देवी काली के पोस्‍टर की वजह से छ‍िड़ा विवाद 

फिल्म के पोस्टर को निर्माता व निर्देशक लीना मणीमेकालाई ने अपने ट्व‍िटर  अकाउंट पर भी डाला है। इस पोस्टर में हिंदू धर्म की देवी माता काली का संपूर्ण वेश बनाने के बाद हाथ में सिगरेट जलाकर पीते हुए दिखाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पोस्टर पर माता काली को अपमानित करने के उद्देश्य से स्वांग रचा गया है। जिससे इस धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को गहरा ठेस पहुंची है। निर्माता व निर्देशक पर जान बूझकर ऐसे पोस्टर का प्रकाशन किया है, जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।