Karpoori Thakur Jayanti Program: पटना में इस सड़क पर रात दस बजे नहीं मिलेगी एंट्री, हवाई अड्डे की ओर जाने के लिए करना होगा यह काम
Karpoori Thakur Jayanti कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह को लेकर प्रशासन सख्त है। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की रात दस बजे से बुधवार की रात दस बजे पटना में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हवाई अड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खास सूचना जारी की गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह को लेकर बुधवार को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की रात दस बजे से बुधवार की रात दस बजे पटना में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बुधवार को चितकोहरा, फुलवारीशरीफ जेल मोड़, पटेल गोलंबर, डुमरा चौकी, जगदेव पथ में कई जगह रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं, हवाई अड्डे की ओर जाने वाले हवाई यात्री को टिकट दिखाकर ही जाने की अनुमति होगी।
बड़ी गाड़ियां इन इलाकों में होंगी पार्क
उत्तर बिहार से आने वाले वाहन जेपी सेतु का प्रयोग कर अटल पथ पर आकर पार्क कर सकते हैं। बड़ी गाड़ियां गांधी सेतु से होकर न्यूबाइपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड तक आएंगी। मीठापुर बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे पार्क कराई जाएंगी।इसके अलावा गर्दनीबाग मैदान तथा हाई स्कूल ग्राउंड में पार्क कराई जाएंगी। इसी तरफ दक्षिण बिहार की ओर से आने वाली गाड़ियां न्यू बाइपास से मीठापुर बस स्टेंड तक आएंगी।
हार्डिंग रोड में पार्क कराई जाएंगी छोटी गाड़ियां
उत्तर बिहार की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर से करबिगहिया से जीपीओ के ऊपर से आर ब्लाक होते हुए हार्डिंग रोड में पार्क कराई जाएंगी। वहीं, कार्यक्रम में आने वाले वीआइपी और पासधारक के वाहनों को परिवहन कार्यालय परिसर में पार्क कराई जाएगी।रूट डायवर्जन तो कहीं व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक
- चितकोहरा दक्षिण से पटेल गोलंबर की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को गर्दनीबाग गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- फुलवारीशरीफ जेल मोड़ से पटना हवाई अड्डा की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को जगदेवपथ रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- पटेल गोलंबर से पटना हवाई अड्डा की ओर मात्र हवाई अड्डा जाने वाले वाहनों को हवाई टिकट दिखाकर जाने की अनुमति होगी ।
- डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डे की ओर मात्र हवाई अड्डे जाने वाले वाहनों को हवाई टिकट दिखाकर जाने की अनुमति होगी।
- जगदेव पथ रोड से व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा । वहीं, हार्डिंग रोड में व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगा ।
- वीरचंद पटेल पथ पर भी वदली रहेगी यातायात व्यवस्था
- आयकर गोलंबर से आर ब्लाक की ओर जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से कोतवाली टी से जीपीओ होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
- आर ब्लाक चौराहे से आयकर गोलंबर की ओर आने वाले वाहनों को आर ब्लाक से पूरब जीपीओ की ओर एवं हार्डिंग रोड में डायवर्ट किया जाएगा।
- अदालतगंज मोड़ पूरब से अदालत पश्चिम वीरचंद पटेल पथ में आने वाले वाहनों को तारामंडल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- दारोगा राय पथ से वीरचंद पटेल पथ में आने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-School Closed: सारण में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद, 9वीं से 12वीं वर्ग को लेकर भी आया अपडेटबिहार में दो IAS के बीच नहीं थम रही जंग : स्कूल बंद करने के मामले में KK Pathak का विभाग अब Patna DM के खिलाफ उठाएगा ये कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।