KCC Loan Update: इस राज्य के किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, राज्य सरकार ने MoU किया साइन
Bihar News कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कृषि ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान के अतिरिक्त राज्य योजना मद से एक प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है। इसके तहत बैंकों से तीन लाख रुपये तक फसल ऋण/ किसान क्रेडिट कार्ड ऋण/ अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण एक प्रतिशत की दर से ब्याज देने का प्राविधान किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। किसानों को कम ब्याज पर कृषि ऋण देने के लिए शुक्रवार को कृषि विभाग व नाबार्ड के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में कृषि निदेशक मुकेश लाल व नाबार्ड की ओर से उप महाप्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने एमओयू किया।मंगल पांडेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कृषि ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान के अतिरिक्त राज्य योजना मद से एक प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है।
तीन लाख रुपये तक ले सकेंगे लोन
इसके तहत बैंकों से तीन लाख रुपये तक फसल ऋण/ किसान क्रेडिट कार्ड ऋण/ अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण एक प्रतिशत की दर से ब्याज देने का प्राविधान किया गया है। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को देय होगा, जो निर्धारित अवधि में ऋण वापस करेंगे।कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज के बोझ को कम करना है, ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक-से-अधिक संस्थागत ऋण प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के फलस्वरूप किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई आदि में निवेश करने में सफल होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।