Bihar: KK पाठक के आदेश से कोचिंग संस्थानों में मची खलबली, सख्त नियमों से शिक्षा के कारोबार पर लग सकता है ताला
KK Pathak कोचिंग संचालन के समय को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद से अफरातफरी की स्थिति है। हालांकि डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से हुई कोचिंग संचालकों की ऑनलाइन वार्ता के बाद स्थिति स्पष्ट हुई है। जिलास्तरीय कोचिंग संचालकों से डीएम के संवाद के बाद सोमवार को अनुमंडल स्तर के कोचिंग संचालकों ने डीएम के समक्ष अपनी मांगें रखीं।
By Vyas ChandraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 21 Aug 2023 10:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak : कोचिंग संचालन के समय को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद से अफरातफरी की स्थिति है। हालांकि, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से हुई कोचिंग संचालकों की ऑनलाइन वार्ता के बाद स्थिति स्पष्ट हुई है। जिलास्तरीय कोचिंग संचालकों से डीएम के संवाद के बाद सोमवार को अनुमंडल स्तर के कोचिंग संचालकों ने डीएम के समक्ष अपनी मांगें रखीं।
क्या है केके पाठक का निर्देश
अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल अवधि में कोचिंग नहीं चलाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कोचिंग संचालकों ने विभाग से आग्रह किया। डीएम से भी उनकी वार्ता हुई। निर्देश दिया गया कि स्कूल अवधि में 12वीं तक के बच्चों की कोचिंग नहीं चलेगी।यदि कोचिंग में पढ़ाना है, तो ऐसे बच्चों को सुबह नौ बजे से पहले या शाम चार बजे के बाद ही बुलाना होगा। स्कूल अवधि में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी संबंधी कोचिंग का संचालन किया जा सकता है।
पटना में 15 सौ कोचिंग संस्थान निबंधित
गौरतलब है कि पटना में करीब पंद्रह सौ कोचिंग संस्थान शिक्षा विभाग से रजिस्टर्ड हैं। यह बात अलग है कि कोचिंग की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है। डीएम ने सभी संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है।डीएम ने बताया कि कोचिंग संचालकों की मांगों से विभाग को अवगत कराया जाएगा। संचालकों ने भी विभाग को मांगपत्र सौंपा है। निर्णय विभाग के स्तर से होगा।
हाजीपुर में चल रहे 314 कोचिंग संस्थान, रजिस्ट्रस्टर्ड केवल एक
जागरण संवाददाता, हाजीपुर: हाजीपुर में भी बिना रजिस्ट्रेशन कोई कोचिंग संस्थान संचालित नहीं होंगे। सरकारी विद्यालय के शिक्षक ना तो कोई कोचिंग संस्थान संचालित करेंगे और ना ही उसमें पढ़ाएंगे। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय संचालन अवधि में सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक कोचिंग संस्थान का संचालन बंद रहेगा।
सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कोचिंग संचालकों की बैठक में यह निर्देश दिया गया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जारी पत्र के आलोक में जिला प्रशासन ने बैठक बुलाकर सरकार के इस निर्णय से कोचिंग संचालकों को अवगत करा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।