KK Pathak In Action : केके पाठक अपने अफसरों से नाराज! अब DEO और DPO की सैलरी अगले आदेश तक रोकी
KK Pathak In Action बिहार में शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर अपने अफसरों से खफा हो गए हैं। उन्होंने टीआरई 1 एवं टीआरई 2 के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के मामले में समीक्षा के दौरान वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही निदेशक को सभी डीईओ-डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak Is Back : शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ-स्थापना) का वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान में घोर लापरवाही बरतने जाने के कारण की गयी है।साथ ही शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर सभी डीईओ व डीपीओ से शिक्षकों को मार्च का वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
विभाग के निदेशक (प्रशासन) व अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी की ओर से मंगलवार को कार्रवाई संबंधी यह आदेश जारी किया गया है।
केके पाठक ने की थी समीक्षा
विभागीय आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दो चरणों में नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसमें उन्होंने पाया कि सभी जिलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान लंबित है।जबकि उन्होंने संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने हेतु पहले से आदेश दे रखा है। बावजूद, शिक्षकों का मार्च का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।इसमें डीईओ-डीपीओ द्वारा विभागीय कार्य को प्रभावित करने, कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना साफ दिखता है।यह भी पढ़ेंKK Pathak : ये काम नहीं किया... तो शिक्षकों पर फिर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट
Bihar News : संस्कृत विद्यालयों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, इन स्कूलों की खत्म होगी मान्यता; ये है कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।