KK Pathak ने बिहार में विशेष छात्रवृत्ति पर लगाई मुहर, फैसले से इन विद्यार्थियों को होगा लाभ; जानिए कितने रुपये मिलेंगे
KK Pathak News बिहार के मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी। उच्च शिक्षा में नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से नये वित्त वर्ष 2024-25 से स्टेट लेवल फेलोशिप देने की योजना लागू की जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सहमति दे दी है।
दीनानाथ साहनी, पटना। बिहार के मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी। उच्च शिक्षा में नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से नये वित्त वर्ष 2024-25 से स्टेट लेवल फेलोशिप देने की योजना लागू की जाएगी।
इससे संबंधित प्रस्ताव को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सहमति दे दी है। सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस योजना से लाभ देने का प्रस्ताव है।
फेलोशिप स्कीम पर सालाना 5 से 8 करोड़ रुपये होंगे खर्च
उच्च शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में भी इस तरह का फेलोशिप को लागू किया जाएगा। इससे राज्य के अंदर भी उच्च शिक्षा में शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा।शिक्षा विभाग के मुताबिक, फेलोशिप स्कीम पर सालाना 5 से 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी विषयों में प्रत्येक वर्ष बिहार के 400 से 450 मेधावी विद्यार्थियों को पीएचडी करने के लिए फेलोशिप दी जाएगी।
शोधार्थी को 10-12 हजार रुपये प्रतिमाह स्कालरशिप दी जाएगी। इसमें शर्त यह होगी कि जो विद्यार्थी नेट उत्तीर्ण हैं, लेकिन यूजीसी से जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) नहीं मिला है, उन्हें ही फेलोशिप का लाभ मिलेगा।
राज्य उच्च शिक्षा परिषद की गठित कमेटी द्वारा शोधार्थियों से प्राप्त आनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी के आधार पर चनय होगा।चयन के बाद शोधार्थी के खाते में फेलोशिप की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जबकि यूनिवर्सिटी के सपोर्टिंग स्टाफ पर प्रतिमाह 48 हजार रुपये खर्च होंगे। इसमें 40 हजार रुपये टेक्निकल असिस्टेंट और 8 हजार रुपये नोडल अफसर पर प्रतिमाह खर्च होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।