Move to Jagran APP

KK Pathak: सैकड़ों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, केके पाठक ने हाई लेवल मीटिंग में ले लिया बड़ा फैसला

केके पाठक की सख्ती अभी खत्म नहीं हुई है। गुरुवार को उन्होंने पटना में हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की भौतिक सत्यापन का फैसला लिया गया। राज्यभर में कुल 1205 शिक्षक जांच की जद में हैं। इन शिक्षकों को डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित किया गया है। इनकी नौकरी पर तलवार लटकी हुई है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:58 PM (IST)
Hero Image
सैकड़ों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, केके पाठक ने हाई लेवल मीटिंग में ले लिया बड़ा फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में 1205 नियोजित शिक्षक जांच की जद में हैं। बीटीईटी, सीटीईटी एवं एसटीईटी के रोल नम्बर के अनुसार सक्षमता परीक्षा में 1205 शिक्षक अभ्यर्थी डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित किए गए हैं। डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच भौतिक सत्यापन के माध्यम से गुरुवार को शुरू हो गयी है।

डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की भौतिक सत्यापन का फैसला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया था।

किस जिले से कितने डुप्लीकेट शिक्षक?

डुप्लीकेट चिह्नित 1205 शिक्षक अभ्यर्थियों में अररिया के 38, अरवल के 30, औरंगाबाद के 24, बांका के 52, बेगूसराय के 39, भागलपुर के 33, भोजपुर के 37, बक्सर के 29, दरभंगा के 56, पूर्वी चंपारण के 20 , गया के 56, गोपालगंज के 30, जमुई के 35 , जहानाबाद 51 , कैमूर के 5, कटिहार के 17, खगड़िया के 13 , किशनगंज के 17 , लखीसराय के 10 , मधेपुरा के 28, मधुबनी के 36, मुंगेर 29, मुजफ्फरपुर के 58, नालंदा के 40, नवादा के 79 , पटना के 55, पूर्णिया के 35 , रोहतास के 25, सहरसा के 18, समस्तीपुर के 53, सारण के 22, शेखपुरा के 28, शिवहर के 5 , सीतामढ़ी के 16 , सिवान के 41, सुपौल के 12 , वैशाली के 18 एवं पश्चिमी चंपारण के 15 हैं।

डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके लिए तय शेड्यूल के तहत 21 मार्च तक 860 डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है।

अब होगा वेरिफिकेशन का काम

पहले दिन यानी सात मार्च को एक से 20, आठ मार्च को 21 से 48, नौ मार्च को 49 से 83, 11 मार्च को 84 से 161, 12 मार्च को 162 से 245, 13 मार्च को 246 से 247, 14 मार्च को 248 से 326, 15 मार्च को 327 से 402, 16 मार्च को 403 से 484, 18 मार्च को 485 से 584, 19 मार्च को 585 से 689, 20 मार्च को 690 से 797 एवं 21 मार्च को 798 से 860 सीरियल नम्बर के डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा बुधवार को खत्म हो गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करते समय नियोजित शिक्षकों को अपना एसटेट, बीटेट, सीटेट का सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था। इस दौरान यह मामला संज्ञान में आया। उसके बाद भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हुआ है।

ये भी पढे़ं- Sakshamta Pariksha Result Date: इस दिन जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

ये भी पढे़ं- Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के तेवर फिर सख्त! इन शिक्षकों को अचानक बुला लिया पटना, आखिर क्या है माजरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।