Bihar School Timing: क्या KK Pathak बदलेंगे अपना फैसला? स्कूल टाइमिंग को लेकर आपदा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
शिक्षा विभाग को कहा गया है कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह की पाली में चले नहीं गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए। अगर जरूरी हो तो गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए बंद किया जा सकता है। इसके लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। हर रोज बढ़ रही तपिश को केंद्र में रख आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी महकमों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभागों के आला अधिकारियों को इस एडवाइजरी को लागू करने की हिदायत दी गयी है। सबसे महत्वपूर्ण हिदायत शिक्षा विभाग के लिए है।
शिक्षा विभाग को कहा गया है कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह की पाली में चले नहीं गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए। अगर जरूरी हो तो गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए बंद किया जा सकता है।
इसके लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। स्कूलों व परीक्षा केंद्रों पर पेयजल व ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा
जिस तरह गर्मी बढ़ रही उसे ध्यान में रख आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य को विशेष तैयारी करने को कहा है। गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए आवश्यकता के हिसाब से अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया है।
प्रभावित जगहों के लिए स्टैटिक व चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल व मेडिकल कालेजों को विशेष व्यवस्था के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
स्थानीय निकाय द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की जाए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्थानीय निकायों को कहा है कि अपने स्तर से वे प्याऊ की व्यवस्था करें। अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर कराएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।