KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश
शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन नियोजन इकाईयों में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं मिले हैं उनके सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं मेधा सूची से शिक्षकों के अंक पत्र की जांच करायी जाएगी। मेधा सूची के आधार पर नियोजित शिक्षक नियोजित हुए हैं। जिन नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सर्टिफिकेट की निगरानी जांच होनी है उनकी संख्या 3 लाख 52 हजार 927 बतायी गयी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर नहीं देने वाले नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से जल्द होगी। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित निदेशालय को कार्रवाई करने को कहा है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, संबंधित नियोजन इकाइयों के सचिवों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी तथा उनके नाम निगरानी को उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस बात की भी जांच होगी कि त्यागपत्र देने वाले शिक्षक कहीं फिर से नियुक्त तो नहीं हुए। राज्य में 77,057 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर नहीं मिले हैं।
नियोजन इकाइयों के सचिवों पर होगी विभागीय कार्रवाई
शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन नियोजन इकाईयों में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं मिले हैं, उनके सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं, मेधा सूची से शिक्षकों के अंक पत्र की जांच करायी जाएगी।
मेधा सूची के आधार पर नियोजित शिक्षक नियोजित हुए हैं। जिन नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सर्टिफिकेट की निगरानी जांच होनी है, उनकी संख्या 3 लाख 52 हजार 927 बतायी गयी है।
इनमें 2 लाख 75 हजार 870 शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है।ये भी पढ़ें- KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।