KK Pathak : एक झटके में चली जाएगी 582 शिक्षकों की नौकरी, इतने टीचरों को किया गया सस्पेंड; कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
बिहार में 500 से अधिक शिक्षकों की नौकरी एक झटके में चली जाएगी। बताया जा रहा है कि ये शिक्षक लगभग छह महीने से स्कूल में नहीं आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने उन लापरवाह शिक्षकों को बर्खास्त करने का मन बना लिया है। सरकारी स्कूलों में निरीक्षण के क्रम में सोमवार को 34 शिक्षक गायब मिले थे उन्हें निलंबित किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Education News राज्य के सरकारी विद्यालयों से 582 शिक्षक छह माह से गायब हैं। ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी जल्द होगी। गैरहाजिर शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा जिलों से विभाग को मिल चुकी है।
विभागीय अफसरों द्वारा विद्यालयों में निरीक्षण के क्रम में सोमवार को गायब पाये गए 34 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। वहीं 406 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
शिक्षा विभाग की मानीटरिंग सेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक जुलाई, 2023 से 16 मई, 2024 तक के बीच गायब रहे 13 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इसमें भोजपुर के तीन, नवादा के आठ, सारण के एक एवं सुपौल के एक शिक्षक शामिल हैं।
ये शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले
Bihar News वहीं, अरवल के दो, औरंगाबाद के 19, बांका के 20, बेगूसराय के 12, भागलपुर के 15, भोजपुर के 24, दरभंगा के 54, पूर्वी चंपारण के 29, गया के 46, मुजफ्फरपुर के 11, नालंदा के 38, नवादा के 13, पटना के 53, पूर्णिया के 24, सहरसा के 20, वैशाली के 13 एवं पश्चिमी चंपारण के तीन शिक्षकों को भी बर्खास्तगी जल्द होगी। ये शिक्षक छह माह से विद्यालयों में ड्यूटी से गायब हैं।
जिन 34 शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें बांका के चार, बेगूसराय के चार, गया के दो, पूर्णिया के दो, समस्तीपुर के एक, सीतामढ़ी के छह, वैशाली के चौदह एवं पश्चिमी चंपारण के एक शिक्षक शामिल हैं।
100 शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसा की गयी है। इनमें भोजपुर के छह, दरभंगा के 51, गया के 20, पूर्णिया के नौ एवं पश्चिमी चंपारण के 14 शिक्षक हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।