KK Pathak: जाते जाते आर-पार के मूड में केके पाठक! इन कुलपतियों और अफसरों की बढ़ा दी परेशानी, बस खल गई थी ये बात
KK Pathak शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की जल्द ही विदाई होने वाली है लेकिन जाने से पहले वह आर-पार के मूड में हैं। बताया जा रहा है कि वीर कुंवर सिंह वि. (वीकेएसयू) जय प्रकाश वि. (जेपीवि) एवं मगध वि. के कुलपति व कुल सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए संबंधित थानों में सोमवार को आवेदन दिया गया है।
जागरण टीम, आरा/छपरा/गया। शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह के आदेश पर वीर कुंवर सिंह वि. (वीकेएसयू), जय प्रकाश वि. (जेपीवि) एवं मगध वि. के कुलपति व कुल सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए संबंधित थानों में सोमवार को आवेदन दिया गया है।
आवेदन में वीकेएसयू व जेपीवि के परीक्षा नियंत्रक के नाम भी शामिल हैं। मगध वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार गत 28 फरवरी को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुए थे, इसलिए उनके विरुद्ध आवेदन नहीं दिया गया है।
बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर मांगा गया था स्पष्टीकरण
इससे पूर्व उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के बैंक खाते के संचालन पर रोक लगाते हुए कुलपति एवं कुलसचिव से शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। उत्तर नहीं मिलने पर प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अभी तक आवेदन के आधार पर किसी थाने में प्राथमिकी नहीं की गई है।मगध वि. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के संबंध में आरडीडीई कार्यालय से पत्र सोमवार शाम तक प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होने पर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
इनके खिलाफ दिया गया आवेदन
भोजपुर (आरा) के डीईओ अहसन ने नवादा थाने में वीर कुंवर सिंह वि. के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुल सचिव प्रो. रणविजय कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीई) विनय कुमार सिंह ने जयप्रकाश वि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) रणजीत कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिलीप कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी करने के लिए छपरा मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है।
मगध प्रमंडल की आरडीडीई पूनम कुमारी ने मगध वि. के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही व कुल सचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा पर प्राथमिकी के लिए विश्वविद्यालय थाने में आवेदन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।