KK Pathak: शिक्षा विभाग के निर्देशों का उल्लंघन पड़ा भारी, आठ विश्वविद्यालयों के नौ शिक्षक व कर्मचारी नेता का वेतन-पेंशन बंद
KK Pathak केके पाठक के शिक्षा विभाग के निर्देश का उल्लंघन करना शिक्षकों को भारी पड़ गया है। आठ विश्वविद्यालयों के नौ शिक्षक व कर्मचारी नेता के वेतन और पेंशन पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी की ओर से बुधवार को संबंधित कुलसचिवों को यह आदेश जारी किया गया।
By Dina Nath SahaniEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 21 Dec 2023 10:14 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के निर्देशों का विरोध करने वाले आठ विश्वविद्यालयों के नौ शिक्षक एवं कर्मचारी नेता का वेतन तथा पेंशन कर दिया गया है। इसमें बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ और पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हैं।
इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी की ओर से बुधवार को संबंधित कुलसचिवों को यह आदेश जारी किया गया।
कुलसचिवों को दिए गए आदेश के मुताबिक संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर शिक्षा विभाग के निर्देशों का विरोध किया गया है जो विभागीय हित के विरुद्ध है और सरकार की छवि को धूमिल करने वाला है।
इस गैर पेशेवर आचरण एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास के कारण संबंधित पदाधिकारियों का संतोषजनक स्पष्टीकरण मिलने तक वेतन व पेंशन को बंद करने का आदेश दिया जाता है।