Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KK Pathak : शिक्षकों का फोन पर बात करना भी नहीं आ रहा रास, केके पाठक के शिक्षा विभाग ने लगाई पाबंदी

KK Pathak केके पाठक के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों को लेकर सख्ती और बढ़ा दी है। अब उन्हें क्लास में फोन पर बात करना भी भारी पड़ सकता है। डीईओ की तरफ से निर्देश जारी कर कहा गया है कि शिक्षक कक्षा के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे। ऐसा होता है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से जवाब मांग सकते हैं।

By Ravi Kumar(Patna)Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:35 AM (IST)
Hero Image
कक्षा में मोबाइल पर बात करेंगे तो होंगे निलंबित

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद जिला स्तर पर भी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में स्कूलों में सफाई नहीं होने और बच्चों की कम उपस्थिति पर झाड़ लगाई। डीईओ ने निर्देश दिया कि शिक्षक कक्षा के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे।

ऐसा होता है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से जवाब मांग सकते हैं और इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को करें। उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर गंदगी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण में दौरान स्कूल में गंदगी पाई जाती है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं वहां के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में जीर्णाद्धार, शौचालय का निर्माण, नए भवन का निर्माण सहित अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। डीईओ ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्यों को पूरा करें।

50 प्रतिशत से कम उपस्थिति हुई तो क्षेत्र के बीईओ पर होगी कार्रवाई

डीईओ ने कहा कि कुछ स्कूलों में बच्चों उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। इसको लेकर कई प्रधानाध्यापकों का वेतन भी रोका गया है। यदि किसी स्कूल में बच्चों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति होती है तो संबंधित क्षेत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) पर भी कार्रवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में होने वाली गतिविधि को ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना है। बहुत जगहों से शिकायत मिल रही है कि स्कूलों द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ वहां के बीईओ का भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दूसरे राज्यों से भी आए परीक्षार्थी, रेलवे स्टेशन पर गुजारी रात; फुटब्रिज व प्लेटफार्म को बनाया ठिकाना

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी... एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, यह है मामला

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर