KK Pathak: एफिलेटेड डिग्री कॉलेजों के ऑडिट में केके पाठक को मिली गड़बड़ी, दे दिया ये बड़ा आदेश
KK Pathak News बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक राज्य में संचालित 285 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंकेक्षण कराने की तैयारी में हैं। पाठक ने उच्च शिक्षा निदेशालय को दो दिनों में कार्य योजना देने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एफिलेटेड कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पिछले वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण रिपोर्ट अपलोड किया है उसमें कई खामियां सामने आई हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में संचालित 285 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंकेक्षण कराने की तैयारी हो रही है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उच्च शिक्षा निदेशालय को दो दिनों में कार्य योजना देने को कहा है।
दरअसल, संबंधित कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पिछले वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण रिपोर्ट अपलोड किया है, उसमें कई खामियां सामने आई हैं।
इन कॉलेजों का होगा ऑडिट
इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 41, मगध विश्वविद्यालय के 39, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 45, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 50, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 29, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के 20, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के आठ, पूर्णिया विश्वविद्यालय के 18, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 17 और बीआरए विश्वविद्यालय के 18 कॉलेज सम्मिलित है।विभा को मिली कई बड़ी वित्तीय अनियमितताएं
शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य के जिन संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट करायी जाएगी, उनमें ज्यादातर कॉलेजों में कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।इसके मद्देनजर विभाग द्वारा पूर्व में भी संबंधित कॉलेजों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया था, लेकिन उस निर्देश पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसके बाद ही शिक्षा विभाग के स्तर से संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट कराने का फैसला लिया गया है।
इन प्रमाणपत्रों की भी होगी जांच
ऑडिट के दौरान शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कॉलेजों की संबद्धता प्रमाण पत्र, संबंधन प्रतिवेदन, आधारभूत संरचना, भूमि का कागजात, निबंधन संख्या, रकबा, खाता, खेसरा संख्या, मालगुजारी रसीद, लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट, नजरी नक्शा, लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय की स्थिति, प्रोफेशनल-वोकेशनल कोर्स का मान्यता पत्र, नामांकित छात्र-छात्रा एवं विगत सत्र का रिजल्ट आदि की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवालNiyojit Shikshak : सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस वेबसाइट पर जाकर आज ही करा लें रजिस्ट्रेशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।