Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KK Pathak के शिक्षा विभाग छोड़ने की अटकलें तेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ त्याग पत्र

KK Pathak News बिहार के चर्चित आईएएस अफसर केके पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफ राज्य सरकार को सौंप दिया है। केके पाठक के त्याग पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। ध्यान रहे कि केके पाठक पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों के निशाने पर थे।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 11 Jan 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak के शिक्षा विभाग छोड़ने की अटकलें तेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ त्याग पत्र

जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak Resigns शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस्तीफा देने की अटकलें तेज है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनका इस्तीफा भी सामने आया है। जिसमें लिखा है, मैं केके पाठक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं।

KK Pathak News बता दें कि बीते कुछ समय से केके पाठक काफी चर्चा में थे। शिक्षकों में भी उनको लेकर खौफ देखने को मिल रहा था। वहीं, विपक्ष भी लगातार उन पर आरोप लगा रहा था। बीजेपी नेताओं ने तो केके पाठक पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया था। राजद और जदयू के एमएलसी भी केके पाठक के खिलाफ राज्यपाल के पास गए थे।

केके पाठक के बारे में जानिए- Who Is KK Pathak?

  • केके पाठक (kk pathak) 1990 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं।
  • उन्होंने शुरुआती पढ़ाई यूपी से की थी। 1990 में उन्हें कटिहार में पहली पोस्टिंग मिली।
  • 1996 में पहली बार केके पाठक पहली बार डीएम बने थे।
  • 2015 में आबकारी नीति लागू करने में केके पाठक का अहम योगदान रहा।
  • केके पाठक (kk pathak) को जून 2023 में मद्य निषेध विभाग से हटाकर बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया।

KK Pathak ने कितनी पढ़ाई की है?

  • केके पाठक बचपन से पढ़ाई में मेधावी थे।
  • केके पाठक ने अर्थशास्त्र (Economics) से स्नातक कर रखा है।
  • इसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से ही एम. फिल (m phil in economics) कर रखा है।
  • केके पाठक की यूपीएससी में रैंक टॉप 40 में थी।
  • 1990 में केके पाठक की पहली पोस्टिंग कटिहार में हुई थी।

नोट- खबर अपडेट की जा रही है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

ये भी पढ़ें- BJP के काम आएगी ये नई ट्रिक? Smriti Irani ने बिहार में निकाला 'गुजराती' एंगल, बोलीं- मैं वादा करती हूं...