Move to Jagran APP

KK Pathak का नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक और आदेश, CCTV की निगरानी में होगा विद्यालय आवंटन; इस तारीख तक मिलेगी पोस्टिंग

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों का हाल ही में चयन किया है। इन शिक्षकों को अब जल्द ही पोस्टिंग मिल जाएगी। पोस्टिंग मिलने की प्रक्रिया इस बार काफी अलग होने वाली है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि विद्यालयों का आवंटन सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा। 21 नवंबर तक सभी नवनियुक्त शिक्षकों को पोस्टिंग मिल जाएगी।

By Edited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 02:14 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak का नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक और आदेश, CCTV की निगरानी में होगा विद्यालय आवंटन
राज्य ब्यूरो, पटना। BPSC Teacher News राज्य में नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किए जाने की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूर्ण होगी। पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी और उसे शिक्षा विभाग प्रमाण के तौर पर सुरक्षित भी रखेगा। इसको लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है।

केके पाठक (KK Pathak) ने विद्यालय आवंटन की कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। पाठक ने जारी आदेश में कहा है कि शिक्षकों का पदस्थापन साफ्यवेयर के माध्यम से रेंडम किया जाएगा। हर जिले का रेंडमाइजेशन केवल तीन बार किया जाएगा।

शिक्षकों की सूची और पदों को सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा

उन्होंने आदेश में कहा कि तीसरी बार का रेंडमाइजेशन अंतिम होगा, जिसके आधार पर शिक्षकों का पदस्थापित किया जाएगा। इसके पहले सभी शिक्षकों की सूची और पदों का सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा।

1.20 लाख से अधिक शिक्षकों का हुआ है चयन

मालूम हो कि एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें एक लाख दस हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के बाद औपबंधित नियुक्तिपत्र प्राप्त किया है। फिलहाल जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा इन शिक्षकों की सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ली जा रही है। वहीं, इनके स्कूल आवंटित करते हुए उनके पदस्थापन की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है।

21 नवंबर तक मिल जाएगी पोस्टिंग

विभाग का लक्ष्य है कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का पदस्थापन स्कूलों में करा दिया जाए। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर शिक्षकों के पदस्थापन होने तक रद्द कर दी गई है, ताकि तय समय में अभियान चलाकर सभी शिक्षकों का पदस्थापन (BPSC Teacher Posting) हो जाए।

केके पाठक द्वारा बनाई गई कमेटी में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, बीईपी के अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह, प्राथमिक के उपनिदेशक संजय चौधरी और माध्यमिक के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल अगस्त में, ये विद्यार्थी नहीं हो सकेंगे शामिल; STET का आयोजन वर्ष में दो बार

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट Apply Link; परीक्षा पैटर्न से जुड़ा अपडेट भी जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।