Move to Jagran APP

KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

आखिरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा विभाग से विदा हो गए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं। उनकी जगह मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 13 Jun 2024 09:20 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:20 PM (IST)
शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

राज्य ब्यूरो, पटना। आखिरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा विभाग से विदा हो गए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वह बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे।

केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं। उनकी जगह मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

भोजपुर व नवादा के डीएम वापस लौटे

भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार व नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव कार्य से मुक्त कर मुख्यालय में पदस्थापित किया गया था। इन दोनों जिलाधिकारियों को पुन: उनके पूर्व के जिले में डीएम के रूप में पदस्थापित कर दिया गया है।

राजकुमार फिलहाल निदेशक, समाज कल्याण के रूप में पदस्थापित थे। वहीं आशुतोष कुमार वर्मा बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का काम संभाल रहे थे।

दीपक सिंह ने अपर मुख्य सचिव ग्रामीण कार्य

अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य. विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

अरविंद चौधरी बने गृह विभाग के प्रधान सचिव

वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग के प्रघधान सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है।

लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह व्क्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

पंकज पाल को मिला ग्राामीण विकास विभाग का जिम्मा

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विरकास विभाह के सचिव का जिम्मा दिया गया है। वह बियाडा को एमडी के अतिर्क प्रभार के रूप में भी रहेंगे।

महेंद्र कुमार वापस एसबीपीडीसीएल लौटे

चुनाव आयोग के निर्देश भोजपुर के डीएम बने महेंद्र कुमार पुन: को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का फिर से एमडी बनाया गया ङै।नवादा के डीएम रहे प्रशांत कुमार को निदेशक समाज कल्याण विभाग के रूप में फिर से स्थापित किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.