Bihar News: पटना जंक्शन की तर्ज पर विकसित होगा लखीसराय व नवादा रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 34 करोड़; PM मोदी देंगे सौगात
PM मोदी सोमवार को वीसी के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के 38 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा। इस योजना के तहत दानापुर मंडल के लखीसराय व नवादा स्टेशन को भी पटना जंक्शन राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही 1500 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण करेंगे। इसमें बिहार के 33 स्टेशन एवं 72 आरओबी/आरयूबी/एलएचएस शामिल हैं।
खर्च किए जाएंगे 34.35 करोड़ की राशि
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि इस योजना के तहत दानापुर मंडल के लखीसराय व नवादा स्टेशन को भी पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। लखीसराय व नवदा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में 34.35 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
दोनों स्टेशनों पर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ ही लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं, यहां दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों के प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए रैंप बनाया जाएगा। दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए अलग से अत्याधुनिक शौचालय के साथ ही वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय बनाया जाएगा। दोनों स्टेशनों पर वाहनों की पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए वीआईपी लाउंज की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही तमाम उस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो पटना जंक्शन पर उपलब्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।