JDU Meeting: नीतीश-ललन की जदयू पदाधिकारियों के साथ बैठक खत्म, KC Tyagi ने बाहर आकर दिया बड़ा अपडेट
जदयू अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने जदयू में टूट और इस्तीफा की चल रही खबरों के बीच पहली बार प्रतिक्रिया दी है। दरअसल वह आज दिल्ली पहुंचे हैं और अब वह जदयू की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जदयू एक है और एक ही रहेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला।
ये है ताजा अपडेट
ताजा जानकारी के मुताबिक, जदयू कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक अब खत्म हो गई है। यह करीब आधे घंटे तक चली।केसी त्यागी बोले- हम 48 साल से नीतीश-ललन को जानते हैं
#WATCH | On rumours of Lalan Singh's resignation as party president, JD(U) leader KC Tyagi in Delhi says, "Why will he resign?...Nitish Kumar, Lalan Singh and I have been together for the last 48 years..." pic.twitter.com/OAwIORb99F
— ANI (@ANI) December 28, 2023
ललन सिंह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है : शर्मा
इधर, जदयू नेाता राम कुमार शर्मा ने कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में ललन सिंह की तस्वीर नहीं होने के सवाल पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टर किसी कार्यकर्ता की निजी पसंद हो सकता है, किसी ने भी उनसे फोटो में एक (नेता) को शामिल करने और दूसरे को बाहर करने के लिए नहीं कहा।पार्टी के भीतर उथल-पुथल की खबरों पर जदयू नेता राम कुमार शर्मा ने कि मैं एक लाइन में स्पष्ट कर दूं कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और ललन सिंह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। शर्मा ने कहा कि मैंने अभी पोस्टर देखे नहीं हैं, जब जाऊंगा तो देखूंगा।VIDEO | "The poster might be a worker's personal choice, no one asked him to include one (leader) in the photo and exclude the other. Let me clarify in one line that Nitish Kumar is our party's respected leader, and Lalan Singh is our party's national president," says JD(U)… pic.twitter.com/bEuqnZB9Si
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
नीतीश कुमार दिल्ली आवास पर पहुंचे
बहरहाल, अब ताजा जानकारी सामने आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सीएम से मीडिया ने सवाल किए। इस पर सीएम ने कहा कि हर साल राष्ट्रीय स्तर की बैठक होती है। उसी दृष्टिकोण से फिर बैठक रखी गई है। कल बैठक है। आज हम लोग आ गए हैं। इधर, अब जानकारी मिली है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से अपने आवास पर पहुंच गए हैं। इससे पहले तय किया गया था कि सीएम एयरपोर्ट से जदयू के कार्यालय जाएंगे।#WATCH | Bihar Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar arrives at his residence in Delhi.
JD(U) will hold a two-day national executive meeting in Delhi, starting today. pic.twitter.com/WO212BUFVY
— ANI (@ANI) December 28, 2023
ललन बोले- नीतीश पार्टी के सर्वमान्य नेता
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। मीडिया में कई दिनों से जदयू में टूट और उनके इस्तीफे की खबर जोरों से चल रही थी। इसपर पहली बार उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और जदयू एक है एक ही रहेगा। इसके साथ, ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी जितनी ताकत लगा ले हम एक हैं।इसके अलावा ललन सिंह ने मीडिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके मैनेजमेंट भारतीय जनता पार्टी के नियंत्रण में हैं। यह जदयू की नियमित बैठक है।ललन सिंह ने कहा कि जदयू की बैठक में जो भी होगा, उसका ड्राफ्ट पार्टी दफ्तर से ले लीजिएगा। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड एक है और एक रहेगा। इसके बाद लगातार पूछे जा रहे इस्तीफे के सवाल पर ललन सिंह थोड़ा उखड़ गए। उन्होंने गुस्से में मीडिया कर्मी से कहा कि हमें इस्तीफा देना होगा तो हम आपसे परामर्श कर लेंगे।#WATCH | On rumours about his resignation as JD(U) president, Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "...If I have to resign, I will consult you..." pic.twitter.com/MjOjCtZeAx
— ANI (@ANI) December 28, 2023