Lalan Singh ने क्यों दिया JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा? Sushil Modi ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी
ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देते ही अब पार्टी की कमान नीतीश कुमार के पास आ गई है। साफ है कि नीतीश कुमार ही पार्टी के सर्वेसर्वा हैं। हालांकि ललन सिंह के इस्तीफा देते ही सुशील मोदी की भविष्यवाणी सच साबित हो गई है। उन्होंने पहले ही ललन सिंह के इस्तीफे की बात कह दी थी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Lalan Singh Resignation जदयू में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देते ही कई सारी सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि, अब राजनीतिक गलियारों में सुशील मोदी की भविष्यवाणी की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कह दिया था कि ललन सिंह जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस्तीफा दे देंगे। ठीक वैसा ही कुछ शुक्रवार को दिल्ली में हुआ।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से ललन सिंह और नीतीश कुमार (Lalan Singh And Nitish Kumar) के बीच नाराजगी की बातें चल रहीं थी। बीजेपी नेताओं का तो यह भी कहना था कि ललन सिंह जदयू को राजद में मिलाना चाहते हैं और यह बात नीतीश कुमार को बिल्कुल रास नहीं आ रही थी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने यहां तक कह दिया था कि ललन सिंह और लालू यादव की नजदीकियां बढ़ रही हैं और इसी वजह से अब नीतीश कुमार उनको साइडलाइन करना चाहते हैं।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी।सुशील मोदी ने कहा था कि आईएनडीआईए की बैठक में झटका खाने के तुरंत बाद जदयू (JDU) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है। संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है। - पूरी खबर पढ़ें
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।