Move to Jagran APP

आज से चुनावी मैदान में उतरेंगी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य, दोनों बेटियों को लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू यादव

Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार की सुबह लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए। वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद मांगेंगे। रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। रोहिणी ने ही अपनी किडनी अपने पिता लालू यादव को दी है।

By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:03 AM (IST)
Hero Image
लालू प्रसाद लोकसभा उम्मीदवार दोनों बेटियों को लेकर पहुंचे बाबा हरिहरनाथ
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। तमाम दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालने लगे हैं। चुनाव प्रचार का दौर भी शुरू हो चुका है। नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले मेरठ में जनसभा से प्रचार अभियान की शुरुआत की।

बिहार में पीएम मोदी को चार अप्रैल को जमुई में प्रचार के लिए आएंगे। इसी कड़ी में अब लालू परिवार ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है।

सोमवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती (Misa Bharti) और रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए। वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद मांगेंगे।

रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान

रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। रोहिणी ने ही अपनी किडनी अपने पिता लालू यादव को दी है।

राजद ने इस बार रोहिणी आचार्य को सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार बनाया है, जहां से लालू यादव ने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। अब इसी सीट से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी।

मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में होंगी।मंदिर में पूजा का बाद रोहिणी नयागांव में शहीद राजेंद्र बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगी। इसके बाद नयागांव में ही शहीद टुनटुन सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर भी माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद उनका गरखा जाने का कार्यक्रम भी है।

यह भी पढ़ें-

'बार-बार तुम जो बबुआ...', तेजस्वी यादव के गाने पर बिहार में सियासत तेज, JDU ने भी इसी अंदाज में कर डाला पलटवार

बिहार में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला तेज, एक और दिग्गज नेता ने भेजा त्यागपत्र; चुनाव से पहले पार्टी को लगातार तीन झटके

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।