हम जन्मजात अहिंसा वाले नक्सलाइट हैं : लालू प्रसाद
पटना में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एनडीए की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार के चुनाव में देव व दानव की लड़ाई हो रही है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2015 05:27 PM (IST)
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर पुनिर्विचार करने वाली टिप्पणी पर उन्हें जमकर ललकारा। लालू ने कहा कि अगर मूंछ में दम है तो कायम रहो और फरिया लो।
अजगर के मुंह में हाथ डाल दिया है। चबा डालेगा देश का पिछड़ा और दलित। देश के चंद लोग गरीब के मक्खन को चट कर गए हैं। राजधानी में एक समाचार चैनल द्वारा चुनाव पर आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह नरेंद्र मोदी रूपी लंका को जला डालेंगे। भाजपा तो मुखौटा है, असली ताकत तो आरएसएस है। एक तरफ राक्षस सेना है तो दूसरी ओर देव सेना। आरएसएस में तो चारों तरफ रावण बैठे हुए हैं। मैं शुरू में समझ नहीं पाया कि इन्हीं लोगों ने आरक्षण खत्म किए जाने को ले हार्दिक पटेल को खड़ा किया है। बिहार में वह सांप्रदायिक ताकतों को उल्टा टांग देंगे। देह में एक कतरा भी खून रहेगा तो लालू मुकाबला करेगा।
मुलायम सिंह यादव के संबंध में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि मुलायम तो हमारे समधी हैं और सीनियर भी हैं। समधी नाराज होगा तो पांच पीली धोती और छाता दे देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूपी में राजद दो सौ सीट पर लड़े तो एक-दो सीट मिलेगी और क्या? इतना बोलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा- प्रणाम समधी जी। मुलायम सिंह के पौत्र और अपने दामाद तेजप्रताप का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वह बहुत ब्रिलिएंट हैं। मैंने तो अपनी बेटी को कह दिया है कि गार्जियन के साथ रहो।
नरेंद्र मोदी पर भी लालू ने खूब प्रहार किए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से हम डरते हैं क्या? ही इज जूनियर टू मी। भाषण में पीएचडी हैं मोदी। इस क्रम में लालू की जुबान फिसल गई। बोल गए लालू जब प्रधानमंत्री था तो...। एंकर ने जब टोका तो कहा कि शुभ बात मुंह से निकल जाती है, जेकर राम न बिगाडि़हें ओकर केहु न बिगाड़ी जी। लालू ने कहा कि जब से मोदी जी ने बिहार में रैली की तबसे बारिश नहीं हो रही थी। हमने इंद्र भगवान से प्रार्थना की तो दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है। कह रहे हैं मेक इन इंडिया और बाजार में चाइनिज माल ठेला हुआ है। लालू ने कहा कि हमने तो आज नीतीश कुमार को टीका भी लगा दिया है। ये पब्लिक कमिटमेंट है कि नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे। पहले हम जरूर कहते थे कि नीतीश के पेट में दांत है पर जब चेक किए तो पता चला कि दांत मुंह में ही है। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यहां से भाजपा को खाली पांव भेजना है। हम जन्मजात नक्सलाइट हैं पर हिंसा वाला नहीं अहिंसा वाला। उन्होंने नारा भी दिया- गांव-गांव में बिजली जली, गरीब का लड़का मुफ्ते पढ़ी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।