Nitish Kumar के साथ होगा खेला? 'इन चार नेताओं ने ली JDU की सुपारी', Lalu Yadav के करीबी ने खोल दिया राज...
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के करीबी शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा है कि जनता दल यूनाइटेड को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द चार प्राणी घूम रहे हैं। उनको बिहार की जनता भी अच्छे से देख रही है। उन्होंने कहा कि इन चार लोगों का मिशन है कि जल्द से जल्द जदयू का भाजपा में विलय करा लिया जाए।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर अटकलबाजी का दौर चल रहा है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से भाजपा और जदयू पर हमलावर है, लेकिन नीतीश कुमार को लेकर राजद के सुर नरम पड़ रहे हैं। राजद नेता कह रहे हैं कि चार नेताओं ने जदयू और नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है और उन्होंने सुपारी ली है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के करीबी शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा है कि जनता दल यूनाइटेड को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द चार प्राणी घूम रहे हैं। उनको बिहार की जनता भी अच्छे से देख रही है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इन चार लोगों का एक ही मिशन है कि किस तरह जल्द से जल्द जदयू का भाजपा में विलय करा लिया जाए।
इन चार नेताओं ने ली सुपारी
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उन चार नेताओं का नाम भी बताया। उन्होंने कहा कि विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधान सचिव दीपक कुमार जदयू को खत्म करना चाहते हैं और उन्होंने इसकी सुपारी ले रखी है।शक्ति यादव ने कहा कि ये सभी लोग नीतीश कुमार का फायदा उठा रहे हैं और एक-एक जदयू कार्यकर्ता ये बात अच्छी तरह से जानता है।
'चार नेता पार्टी को समाप्त करके ही दम लेंगे...'
शक्ति यादव ने कहा कि जदयू के ये चार नेता पार्टी को समाप्त करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो नीतीश जी के आगे दाल नहीं गलती थी, लेकिन अब वो बात नहीं रही। मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हम तो यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाए।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब ठोक बजाकर बात करेंगे', जीतन राम मांझी के मन में क्या? बोले- दो से तीन दिन बाद...
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।