Move to Jagran APP

Mukesh Ambani: 'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में...', ये क्या बोल गए लालू यादव के सबसे खास नेता

लालू यादव के सबसे खास नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अभी देश-दुनिया के लोग मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में हो रही फिजूलखर्ची को देख रहे हैं। शादी जुलाई में है लेकिन उत्सव महीनों से चल रहा है। अगर आज गांधी जी होते और अंबानी को इस तरह धन लुटाते देखते तो उनका फैसला होता कि सरकार उस संपत्ति को अपने हाथ में ले ले।

By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 17 Jun 2024 06:54 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 07:00 PM (IST)
'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में...', ये क्या बोल गए लालू यादव के सबसे खास नेता

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश में अंग्रेजी शासन काल से भी अधिक असमानता है। अमीरी दिखाई देती है, लेकिन देश के कर्ताधर्ता गरीबी देखना नहीं चाहते हैं। अभी देश-दुनिया के लोग मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में हो रही फिजूलखर्ची को देख रहे हैं। शादी जुलाई में है, लेकिन उत्सव महीनों से चल रहा है।

तिवारी ने कहा, दूसरी तरफ गांव के गरीब के बेटे-बेटियों की शादी होती है, जिनकी जानकारी गांव के सभी लोगों को नहीं मिल पाती है। तिवारी ने कहा कि देश के करोड़ों बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनका वजन मानक के अनुरूप नहीं रहता है, क्योंकि उनकी मां कुपोषित रहती हैं।

'बुद्धि का विकास नहीं होता है'

शिवानंद तिवारी ने कहा कि बच्चे जन्म से ही कमजोर होते हैं। उनका वजन या उनकी लंबाई उम्र के अनुसार नहीं होती है। बुद्धि का विकास नहीं होता है। इसलिए वे स्वस्थ नागरिक नहीं हो पाते हैं। मशहूर कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन इसे क्रूर किस्म की असमानता कहते थे।

'अगर आज गांधी जी होते तो...'

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी हम वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं, जिससे देश भर में स्वस्थ बच्चे जन्म ले सकें। यह असमानता का वीभत्स रूप है। अगर आज गांधी जी होते और अंबानी को इस तरह धन लुटाते देखते तो उनका फैसला होता कि सरकार उस संपत्ति को अपने हाथ में ले ले।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'यादव-मुस्लिम का काम नहीं करूंगा', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने PM Modi से क्यों नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय? Prashant Kishor ने उठाया राज से पर्दा!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.