Lalu Yadav ने Amit Shah पर किया ऐसा कमेंट, तो खड़ा हो गया बवाल! BJP ने याद दिला दी '32.5 साल की सजा'
लालू यादव ने सोमवार को अमित शाह पर कमेंट कर नया बवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह जिस तरह से 2015 में लिफ्ट में फंस गए थे अब फिर से फंस जाएंगे। इस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कहा है कि लालू कई मामलों में फंसे हुए हैं फिर भी अमित शाह पर टिप्पणी से बाज नहीं आ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद स्वयं कई मामलों में फंसे हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी से बाज नहीं आ रहे। न्यायालय के निर्णयों का अगर लालू ईमानदारी से अनुपालन करें तो उन्हें अभी कई और वर्ष जेल में काटने पड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने लालू को पांच बार सजा सुनाई है। चारा घोटाले में उन्हें कुल 32.5 वर्ष कैद की सजा हुई है। सभी सजा को अलग-अलग काटना है। लालू अभी जमानत पर है। सजा समाप्त नहीं हुई है।
मनोज शर्मा ने आगे कहा कि 3 अक्टूबर, 2013 को लालू को पहली सजा हुई थी और 21 फरवरी, 2022 को पांचवीं। इसके बावजूद लालू और उनका परिवार घोटाले से बाज नहीं आ रहा। भूखंड के बदले नौकरी, रेलवे होटल घोटाला, मिट्टी घोटाले से लेकर कई घोटालों में लालू और उनके स्वजन फंसे हुए हैं।
जुब्बा सहनी के बलिदान दिवस पर 13 को भाजपा करेगी समारोह
मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 13 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में शहीद जुब्बा सहनी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। विधान पार्षद हरि सहनी ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जुब्बा सहनी के बलिदान दिवस का पखवारा मना रही है। राम-कृष्ण की धरती को हम लोग बलिदानियों की धरती भारत के रूप में जानते हैं। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजभूषण चौधरी ने कहा कि जुब्बा सहनी के बलिदान के प्रति निषाद समाज और संपूर्ण देश ऋणी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'फिर फंस जाएंगे...', लालू को आज क्यों याद आया 9 साल पुराना 'लिफ्ट' का किस्सा; गृह मंत्री पर ली चुटकी
ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे CM नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में इन 2 बातों को लेकर सरगर्मी तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।