Bihar Politics: ' जब हुआ न कोई अपना, विधि का विधान कौन टाले...', लालू की बेटी रोहिणी की पोस्ट से सियासी भूचाल
Bihar Politics कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवारवाद पर बयान के एक दिन बाद आज लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर ताबड़तोड़ पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रोहिणी ने जिस तरह की पोस्ट डाली है वह साफ-साफ राजनीतिक नजर आ रही है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवारवाद पर बयान के एक दिन बाद आज लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर ताबड़तोड़ पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।
सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रोहिणी ने जिस तरह की पोस्ट डाली है वह साफ-साफ राजनीतिक नजर आ रही है। हालांकि, दो घंटे बाद रोहिणी ने पोस्ट डिलीट कर दी है।
क्या कहा रोहिणी अचार्य ने?
रोहिणी अचार्य (Rohini Acharaya) ने सिलसिलेवार तरीके से अपने एक्स हैंडल पर तीन पोस्ट किए हैं। तीनों पोस्ट के भाव कड़वे प्रतीत हो रहे हैं। रोहिणी ने पहली पोस्ट में लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां। अब इस पोस्ट से साफ साफ नजर आ रहा है कि वह किसी खास व्यक्ति पर निशाना साध रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वह किसी बयान से आहत नजर आ रही हों।जब हुआ न कोई अपना योग्य: रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट।