Bihar Politics : 'लालू जात की राजनीति नहीं करते...', प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कसा तंज
बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से जाति की राजनीति पर किसी ना किसी तरह की बयानबाजी हो रही है। नेता अपने-अपने अंदाज में इसे लेकर एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। इसी क्रम में जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव जाति की राजनीति नहीं करते हैं।
By Yogesh SahuEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 24 Oct 2023 06:35 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जाति की राजनीति के बहाने प्रशांत किशोर भी मुखर हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए 'अपना बच्चा है...' बयान देने के बाद से ही सियासत गर्म है।
बहरहाल, प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा के बाद अब जनसुराज यात्रा निकाल रहे राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर भी हमलावर दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीके ने लालू पर साधा निशाना
पीके इस वीडियो में लालू यादव को लेकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर 47 सेकंड के इस वीडियो में वोट की अहमियत समझाते हुए नजर आ रहे हैं।प्रशांत किशोर इसमें कहते हैं कि लालू जी जात की राजनीति नहीं करते। अगर लालू जी जात की राजनीति करते तो ये कहते कि यादव समाज का जो सबसे काबिल लड़का है, वही मुखिया बनेगा बिहार का... सब जादव जी भाई (यादव) लालटेन को वोट दीजिए। लालू जी कहां कह रहे हैं। वो तो ये कह रहे हैं कि हमारा लड़का बिहार का मुखिया होगा.. सब यादव लोग हमको वोट दीजिए।
प्रशांत किशोर ने सवाल किया कि ये जाति की राजनीति कहां हुई? ये तो बेटे की और परिवार की राजनीति हुई। जात में तो आप अझुराए (फंसे हुए) हैं, नेता नहीं अझुराया है। नेता तो अपने बच्चे की चिंता में अझुराया है।