लालू यादव ने मायावती पर दी पहली प्रतिक्रिया, नीतीश या खरगे के सवाल पर बोले- कल तय होगा I.N.D.I.A का संयोजक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुंबई में आईएनडीआईए की बैठक से पहले बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मायावती के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवालों को जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन का संयोजक नीतीश कुमार या मल्लिकार्जुन खरगे में से किसे बनाया जाएगा इस सवाल का भी जवाब दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 30 Aug 2023 01:21 PM (IST)
एएनआई, मुंबई/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने बुधवार को मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने आईएनडीआईए की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवालों का जवाब अपने ही अंदाज में दिया।
इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन का संयोजक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) या मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) में से किसे बनाया जाएगा, इस सवाल का भी जवाब दिया है।
#WATCH | Mumbai | Ahead of the meeting of the INDIA alliance, RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "The agenda will be to make preparations for the times ahead. Elections are approaching. If candidates have to be decided, we need to sit together."
When asked about the Convener for… pic.twitter.com/39TbR5ZUah
— ANI (@ANI) August 30, 2023
लालू ने क्या कहा?
मीडिया ने सबसे पहले लालू यादव से सवाल किया कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) की बैठक का एजेंडा क्या रहेगा?इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि आगे की तैयारी करें हम लोग, यही एजेंडा रहेगा। चुनाव नजदीक आ रहा है। तय करना है, सब लोगों को मिल बैठकर।
इसके बाद मीडिया ने सवाल किया कि कन्वेनर कौन रहेगा नीतीश या खरगे?इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि अब ये कल तय होगा। इसके बाद लालू से सवाल किया गया कि क्या 24 की तैयारी हो गई है? आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) चुनाव लड़ेगा?इस पर लालू यादव ने कहा- पूरा-पूरा। बीजेपी और मोदी परेशान हैं।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आईएनडीआईए गठबंधन रोजगार और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर कोई संकल्प पत्र भी बनाने जा रहा है?इस सवाल पर लालू ने कहा कि इन सारे मुद्दों पर तैयारी चल रही है। इसके बाद लालू से सवाल किया गया कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा है कि वह आईएनडीआईए का साथ नहीं देंगी।लालू यादव ने मायावती को लेकर पूछे गए इस सवाल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहां हम लोग बुलाए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।