लालू यादव ने भाकपा माले को दे दीं ये 3 सीटें! CPIML ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी
CPIML Lok Sabha Election 40 Star Campaigners List बिहार में भाकपा माले ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी की ओर से ये सूची चुनाव आयोग को भी सौंप दी गई है। हालांकि आईएनडीआईए की ओर से सीट बंटवारे का आधिकारिक एलान अभी तक नहीं हुआ है। परंतु चर्चा है कि लालू ने भाकपा माले की सीटें फाइनल कर दी हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। CPIML Lok Sabha Seats : भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकेिन उसने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। ये सूची चुनाव आयोग को पार्टी ने सौंपी है।
सूची के अनुसार, माले ने महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, श्याम सुंदर चौधरी, अमर सिंह, मीना तिवारी, विधान पार्षद शशि यादव, रामजी राय, झारखंड के विधायक विनोद सिंह, जर्नादन प्रसाद, रवि राय और विधायक दल के नेता महबूब आलम को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है।
बता दें कि महागठबंधन में भाकपा माले को आरा, काराकट और नालंदा लोकसभा सीट मिली हैं। माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रभारी प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से यह सूची जारी की गई है।
ये हैं भाकपा माले के स्टार प्रचारक
इसके मुताबिक स्टार प्रचारकों में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य गीता मंडल, कृष्णा अधिकारी, सुचेता डे, स्वेता राज, श्रीराम चौधरी, सरोज चौबे, सी.डी. रोजारियो, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, सुधाकर यादव शामिल हैं।
इनके अलावा इंद्रेश मैखुरी, पूर्व विधायक मंजु प्रकाश, विधायक अरुण सिंह, विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक सत्यदेव राम, विधायक गोपाल रविदास, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, विधायक महानंद सिंह को भी इस सूची में जगह मिली है।
वहीं, विधायक अजीत कुशवाहा, विधायक अमरजीत कुशवाहा, विधायक रामबली सिंह यादव, उमेश सिंह, रामविजय कुमार, आफताब आलम, कृष्णदेव यादव, राजेश साहनी, अफरोज आलम, मो. सलीम, धनंजय और प्रसन्नजीत कुमार के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024 : पूर्णिया के बाद इस सीट ने बढ़ाई I.N.D.I.A की टेंशन, कांग्रेस को ये ऑफर दे रही राजदPappu Yadav: 'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।