Bihar Politics: कांग्रेसी देखते रह गए... लालू यादव ने चुपके से कर दिया बड़ा खेल, 40 में से 15 सीटें फाइनल
Mahagathbandhan Seat Sharing News एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है। वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बगैर ही सिंबल बांटे जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अब तक राजद के 10 प्रत्याशियों को सिंबल दे चुके हैं। वाम दलों को भी उनकी पसंद की पांच सीटें मिल गई है। वहीं कांग्रेस इन सबसे अनभिज्ञ है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 । घटक दलों की सीटें घोषित कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में प्रत्याशी तय हो रहे, जबकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बगैर ही सिंबल बांटे जा रहे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अब तक राजद के 10 प्रत्याशियों को सिंबल दे चुके हैं और वाम दलों को उनकी पसंद की पांच सीटें भी मिल गई हैं, जबकि कांग्रेस अनभिज्ञ है। अभी तक उसको पता ही नहीं कि उसे कितनी और कौन-सी सीटें मिल रहीं।
शुक्रवार को प्रेस-वार्ता में पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि महागठबंधन में किसे सिंबल मिल रहा और कौन दे रहा। सीट बंटवारे की बात सार्वजनिक रूप से नहीं होती है। कांग्रेस की सीटें एक-दो दिन में तय हो जाएंगी।
अखिलेश के इस बयान से पहले ही लालू द्वारा राजद प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाने की बात सार्वजनिक हो चुकी थी। यह भी लगभग तय है कि उनकी दो बेटियां, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य, क्रमश: पाटलिपुत्र और सारण से दांव आजमाएंगी।
इस बीच वाम दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने लगे हैं। इस दांव-पेच के बीच कांग्रेस के लिए धैर्य का एकमात्र आधार यह है कि अभी नामांकन पहले चरण की चार सीटों के लिए हो रहा, जिन पर वह पिछली बार भी मैदान में नहीं थी।
परंपरागत सीटें भी कांग्रेस को धोना पड़ रहा हाथ
विजेता और निकटतम प्रतिद्वंद्विता के साथ परंपरागत सीटें बंटवारे का आधार होती हैं। कांग्रेस के लिए इस बार यह आधार भी ध्वस्त हो चुका है।
औरंगाबाद उसकी परंपरागत सीट रही है, जो लगातार दूसरी बार उसे नहीं मिली। पिछली बार वह मुंगेर में वह दूसरे स्थान पर रही थी। इस बार उससे भी निराश होना पड़ रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।