Lalu Yadav : लालू यादव से ED कर रही पूछताछ, दफ्तर के बाहर खड़ी मीसा भारती बोलीं- देश देख रहा है...
जमीन के बदले नौकरी मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी पूछताछ कर रही है। इस दौरान पटना स्थित ईडी के ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता डटे हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी बेटी मीसा दफ्तर के बाहर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा उसे पूरा देश दख रहा।
ईडी ऑफिस के बाहर जुटे राजद कार्यकर्ता
ईडी के दफ्तर के बाहर खड़ी मीसा भारती।#WATCH | Patna, Bihar: RJD MP and daughter of Lalu Prasad Yadav Dr Misa Bharti says, "Everything is in front of the country and the people of the country are watching everything..." https://t.co/o8uggsPHxO pic.twitter.com/wXuwUVY5lV
— ANI (@ANI) January 29, 2024
विपक्ष को समन भेज देते हैं: मीसा
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है...देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों… pic.twitter.com/kIuDCY4Ig9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
मेरे पापा को कुछ हुआ तो... : रोहिणी
इधर, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के ईडी दफ्तर जाने और पेश होने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी ने ली एंट्री, किशनगंज में हुआ जोरदार स्वागत; पढ़ें उनका पूरा कार्यक्रम यह भी पढ़ें: Bihar Politics: चुनाव में अब RJD का इन मुद्दों पर रहेगा मेन फोकस, महागठबंधन से अलग होते ही तेजस्वी ने नीतीश के लिए कह दी बड़ी बातInhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका
सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को..
pls आप लोग मेरी मदद करे
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 29, 2024