Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान, '17 बनाम 17' समेत इन मुद्दों पर तैयारी पूरी
लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने के बाद महागठबंधन ने अब मोदी और नीतीश सरकार को घेरने का प्लान भी बना लिया है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने बताया कि महागठबंधन के सभी दल जनता से जुड़े मुद्दों को आधार बनाकर लोकसभा चुनाव में जाएंगे। शनिवार को महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी सहयोगी दल जनता से जुड़े मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव में जाएंगे। शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में सभी सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से जन सरोकार के मुद्दे के साथ-साथ नौजवानों के रोजगार, आरक्षण व्यवस्था, आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक करने की बात को प्रमुखता से जनता के बीच रखने पर सहमति बनी।
17 महीने बनाम 17 साल को प्रमुखता से उठाएंगे
इसके साथ 17 महीने बनाम 17 साल के कार्यों के साथ जनता के हितों में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया।इन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का प्लान
इसके साथ ही 10 सालों में भाजपा के जन विरोधी कार्यों तथा सरकार की नाकामियों को उजागर करने की भी रणनीति बनाई गई।
इसमें महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि को लेकर केंद्र पर हमला करने की योजना बनी है।
किसानों और गरीबों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विफलता और इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के मुद्दे को उजागर करने तथा जनता के बीच ले जाने का फैसला लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।