I.N.D.I.A. गठबंधन का कौन होगा संयोजक, तेजस्वी CM बनेंगे या नहीं? लालू यादव ने सवालों का खुलकर दिया जवाब
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार और देश की सियासत से जुड़े कुछ सवालों का खुलकर जवाब दिया। उनसे पत्रकारों ने पूछा था कि आईएनडीआईए का संयोजक किसे बनाया जाएगा। ये भी पूछा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? लालू ने इन दोनों सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ लाल किले पर झंडा फहराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान पर पलटवार भी किया।
By Arun AsheshEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 22 Aug 2023 06:42 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए का संयोजक कौन बनेगा? तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? इन सवालों का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को खुलकर जवाब दिया।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फुलवरिया में अपने पैतृक गांव में कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए में एक नहीं, अनेक संयोजक (कन्वेनर) बनेंगे।
उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए ताकि गठबंधन में शामिल दलों के बीच ठीक से समन्वय हो सके। संभव है कि एक संयोजक को तीन-चार राज्याें की जवाबदेही दी जाएगी।"
मुख्यमत्री नीतीश कुमार संयोजक बनेंगे?
लालू मंगलवार को अपने गांव गोपालगंज के फुलवरिया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनसे प्रश्न पूछा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईएनडीआईए के संयोजक बनेंगे? उन्होंने कहा कि कोई भी कन्वेनर (संयोजक) बन सकता है। सबकी सहमति से यह तय होगा।
मुंबई बैठक में तय होगा सीटों का फॉर्मूला : लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आईएनडीआईए की मुंबई में होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला भी तय हो जाएगा।फार्मूला यही कि जो दल जिस सीट पर मजबूत है, चुनाव लड़े। असल मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाना है।संविधान की रक्षा और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बरकरार रखना है। हमें उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।