Move to Jagran APP

Lalu Yadav के बयान पर सियासी उबाल, 'परिवारवाद' को लेकर किसी ने बताया 'राजनीतिक जोकर' तो किसी ने कसा कड़ा तंज

Bihar Political News राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवारवाद वाले बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है। सत्ता पक्ष ने इस मुद्दे को लेकर राजद को घेरना शुरू कर दिया है। यहां तक कि परिवारवाद वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया।

By Mukul KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Mar 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
Lalu Yadav के 'परिवारवाद' वाले बयान पर सियासी उबाल
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi पटना में महारैली के दौरान मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने 'परिवारवाद' पर तंज कसा था। अब इस मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में एनडीए (NDA) के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राजद नेताओं को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

यहां तक कि 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो तक बदल लिया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे देश को अपना परिवार माना है। लालू यादव जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार, अपने बेटे और बेटी तक सीमित हैं। ऐसे लोग और क्या बोल सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के राजनैतिक इतिहास में पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पूरे देश को अपना परिवार माना है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी का परिवार मतलब 140 करोड़ देशवासियों का परिवार, यही है मोदी परिवार। लालू यादव परिवारवाद की बुनियाद पर खड़ी राजनीति में अपने परिवार के अलावा और किसी को भी अपना परिवार नहीं मानते। यह बयान बहुत आपत्तिजनक है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

इसके अलावा, भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कल पटना में जनता का उत्साह देखा जा सकता है, हर दिन INDIA गठबंधन बढ़ रहा है, इसलिए भाजपा परेशान है।

वहीं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं है। उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, सवर्ण, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक ​​कि हिंदी भी हैं, लेकिन हिंदू नहीं हैं। 

क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं। ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं। वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं। वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं।...

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये मोदी क्या है? ये नरेंद्र मोदी आजकल 'परिवारवाद' पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ?

अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है। जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए। 

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav या... किसकी वजह से महारैली में उमड़ी थी भीड़? मांझी ने इस दिग्गज नेता को दिया क्रेडिट, कर दी बड़ी अपील

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद टेंशन में नेता! नीतीश कुमार के करीबियों ने संभाला मोर्चा, JDU की तरफ से आया बड़ा बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।