Tejashwi Yadav Birthday: 'कभी-कभार सोचता हूं...', लालू का तेजस्वी को खास तोहफा; बर्थडे पर लिखा भावुक पत्र
लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन पर एक भावुक पत्र लिखा है। पत्र में लालू ने तेजस्वी को आशीर्वाद देते हुए कहा है कि परमात्मा उन्हें हिम्मत हौसला ताकत सेहत ऊर्जा आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करें। उन्होंने तेजस्वी से जनसेवा के पथ पर बिना थके बिना झुके आगे बढ़ते रहने और समाजवाद की मशाल को अपने खून-पसीने से रोशन करते रहने को कहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन्मतिथि पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पिता लालू यादव (Lalu Yadav) ने पत्र लिखकर आशीर्वाद प्रेषित किया है। लालू ने लिखा है, तुम्हारे जन्मतिथि पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करें। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें।
संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें। आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोजगार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मज़दूर के हक की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो। आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना करता हूं।
'जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम...'
तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना। सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफदार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को प्राथमिकता देना।35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। कभी-कभार सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की उम्र में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हारा देखता हूं तो मुझे खुशी और गर्व होता है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की 35वीं जन्मतिथि राजद नेताओं ने काटा 35 पौंड का केक
राजद प्रदेश मुख्यालय के बोर्ड रूम में शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 35वीं जन्मतिथि धुमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 35 पौंड का केक काटकर नेता प्रतिपक्ष के दीघार्यु होने की कामना की। इसके बाद प्रदेश कार्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित किया।जन्मतिथि कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनिल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष कामरान, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के अतिरिक्त सैंकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता ने जन्मदिन समारोह में सम्मिलित हुए। राजद नेताओं ने केक और मिठाईयां देकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी पार्टी और कार्यकर्ताओं के ही नहीं, बल्कि बिहार के आशा के केंद्र हैं। समाजवाद के युवा नेतृत्वकर्ता की भूमिका में इन्हें लोग सकारात्मक राजनीति और विकास की सोच वाला नायक मानते हैं। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि तेजस्वी की जन्मदिन पर नफरत के खिलाफ हमें इस बात का संकल्प लेना है कि बिहार में दंगाई और उन्मादी के लिए कोई जगह नहीं है।
ये भी पढ़ें- Bihar bypoll: नीतीश कुमार ने फिर कहा, 'सॉरी; मुझसे दो बार गलती हुई', अब दाएं-बाएं नहीं होगाये भी पढ़ें- Belaganj Upchunav 2024: बेलागंज में गरजे तेजस्वी, विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कह दी ये बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।