Move to Jagran APP

'Lalu Yadav को किया हाउस अरेस्ट', नीतीश के करीबी का बड़ा दावा; बोले- तेजस्वी यादव नहीं चाहते...

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को नजरबंद कर रखा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार करें। राजद अध्यक्ष स्वस्थ्य हैं। पार्टी के टिकट बंटवारे में सक्रिय रहे हैं। आज भी देर रात तक अपने आवास पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:03 PM (IST)
Hero Image
'Lalu Yadav को किया हाउस अरेस्ट', नीतीश के करीबी का बड़ा दावा; बोले- तेजस्वी यादव नहीं चाहते...
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अबतक चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर जदयू ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद को नजरबंद किया गया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार करें। राजद अध्यक्ष स्वस्थ्य हैं। पार्टी के टिकट बंटवारे में सक्रिय रहे हैं। आज भी देर रात तक अपने आवास पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

'टिकट बांटने पर गड़बड़ी को लेकर...'

नीरज ने शनिवार को यहां कहा कि टिकट बांटने पर गड़बड़ी को लेकर विकासशील इंसान पार्टी बदनाम है। सच यह है कि वीआइपी प्रमुख को टिकट के एवज में जो कुछ मिलता है, वह उसे तेजस्वी यादव को समर्पित कर देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरोप लगा कि वीआइपी ने टिकट के बदले एक उम्मीदवार की जमीन रजिस्ट्री करवा ली। बाद में पता चला कि वह जमीन राजद के जिला कार्यालय के लिए ली गई थी।

'सचमुच, पूरा बिहार राजद से डरता है'

छपरा से राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य के फरियाने की चुनौती पर जदयू प्रवक्ता ने कहा- सचमुच, पूरा बिहार राजद से डरता है। उनके राज में फिरौती के लिए 5243 लोगों का अपहरण किया गया। अपराधी खुलेआम घूमते थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में स्थिति बदल गई है। अब कोई भी आदमी किसी समय घर से निकल सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू ने परायों को थमाया टिकट तो अपने हो गए बागी, कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी; मगर...

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'पुरानी दोस्ती नहीं तोड़ेंगे', नीतीश कुमार ने किसके लिए कही ये बात? मुसलमानों से भी की अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।