Lalu Yadav की हाई लेवल मीटिंग, सीटों को लेकर हुआ बड़ा फैसला; महागठबंधन में आएंगे पशुपति पारस?
Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किस सीट से कौन लड़ेगा इसका निर्णय जल्द ही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन दलों की बैठक में सीटों पर सहमति की प्रक्रिया जारी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के साथ ही जिन सीटों पर चुनाव लड़ना है उनके संबंध में निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है।
बुधवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें संसदीय बोर्ड के सभी नेता शामिल हुए। बैठक करीब आधे घंटे चली।
'लालू प्रसाद अधिकृत किए गए हैं'
बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किस सीट से कौन लड़ेगा इसका निर्णय जल्द ही होगा।क्या पारस-सहनी और फातमी आएंगे?
उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन दलों की बैठक में सीटों पर सहमति की प्रक्रिया जारी है। पशपुति पारस, अली अशरफ फातमी और मुकेश सहनी से जुड़े एक सवाल पर सिद्दिकी ने कहा कि आज की बैठक में इन तीनों नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी पार्टी सभी समान विचारधारा और सिद्धांत वाली पार्टी के साथ तालमेल करेगी।ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: पशुपति पारस के 'मन में मोदी'! इस्तीफे के बाद भी NDA से नहीं हुए दूर, ये रहा सबूत
ये भी पढ़ें- 'कुशवाहा लैंड' पर बड़े सियासी खेल की तैयारी, उपेंद्र ने काट दिया JDU के दिग्गज नेता का पत्ता; समझें इसके मायने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।