Move to Jagran APP

Lalu Yadav के विधायक ने मारा यू-टर्न! Nitish Kumar को लेकर बोल गए थे ऐसी बात; अब कहा- वो तो हमारे...

मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने लालू यादव के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। हालांकि उन्होंने लालू यादव को फिर महागठबंधन में बड़ा भाई बताया। भाई वीरेंद्र ने कहा कि कौन क्या कहता है मैं उसके फेरे में नहीं रहता। नीतीश जी हमारे नेता हैं।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 18 Jan 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
Lalu Yadav के विधायक ने मारा यू-टर्न! Nitish Kumar को लेकर बोल गए थे ऐसी बात
डिजिटल डेस्क, पटना। RJD MLA Bhai Virendra मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने 'लालू प्रसाद के आशीर्वाद' वाले बयान यूटर्न ले लिया है। राजद विधायक ने अब कहा है कि उनके बयान को मीडिया और एक वर्ग ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है। बयान का गलत मतलब निकाला गया है। हालांकि, राजद विधायक ने यह फिर दोहराया कि लालू यादव महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में हैं।

दरअसल, राजद विधायक ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर महागठबंधन को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर खूब बवाल मचा। एमएलए भाई वीरेंद्र ने कहा था कि लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के आशीर्वाद से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री हैं। लालू प्रसाद बड़े हैं इसमें कोई शक है। 79 हमारे विधायक हैं तो हम ही बड़े भाई हैं। दोनों एक साथ मिलकर सरकार भी चला रहे हैं।

'मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया'

भाई वीरेंद्र के इस बयान पर खूब बवाल मचा। जदयू के कई नेता भी नाराज हुए। जिसके बाद बुधवार को भाई वीरेंद्र ने अपने बयान ये यूटर्न ले लिया और सफाई पेश की। भाई वीरेंद्र ने अब कहा, "कौन क्या कहता है इसके फेरे में मैं नहीं रहता हूं। नीतीश कुमार जी महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं, नेता हैं और हमारे बयान को लोगों ने तोड़ मरोड़कर पेश किया। मीडिया भी गलत तरीके से बयान को चला रहा है।"

'लालू यादव बड़े भाई की भूमिका में हैं'

मनेर विधायक ने आगे कहा, "आदरणीय लालू प्रसाद यादव उम्र में नीतीश कुमार से बड़े हैं और राजनीतिक अनुभव भी उनको ज्यादा है... तो उनका आशीर्वाद तो हम सब पर रहता है। और महागठबंधन बना है, बाद में माननीय मुख्यमंत्री जी भी उसमें आए, लेकिन बड़े भाई की भूमिका में लालू प्रसाद यादव हैं। नीतीश कुमार जी तो हमारे नेता हैं।"

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री', RJD विधायक के बयान से मचेगा सियासी बवाल!

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को लगा बड़ा झटका! चुनाव से ठीक पहले पूर्व सांसद ने छोड़ा साथ, RJD को बताया 'एक परिवार की पार्टी'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।