Lalu Yadav: 'आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं...', रिजर्वेशन पर लालू यादव का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज
तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने दावा किया कि उन्होंने ही मंडल कमीशन लागू किया था। राजद सुप्रीमो ने यह भी कहा कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होता है। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है। उन्होंने बीजेपी के 400 पार सीटों वाले नारे पर भी प्रतिक्रिया दी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Lalu Yadav On Reservation बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। लालू यादव का कहना है कि उन्होंने ही मंडल कमीशन को लागू किया था।
लालू ने आगे कहा, आरक्षण कभी भी धर्म आधारित नहीं होता, आरक्षण हमेशा सामाजिक आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया था।
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "I implemented the 'Mandal Commission'. Reservation is social-based and not religion-based. Atal Bihari Vajpayee constituted the Constitution Review Commission... We are getting reports in our favour after the… pic.twitter.com/RCvh8kAOjN
— ANI (@ANI) May 7, 2024
'तीसरे चरण से मिली अच्छी रिपोर्ट'
लालू यादव ने तीसरे फेज के मतदान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी रिपोर्ट मिल रही है कि तीसरे चरण में हमारे गठबंधन को काफी मत मिल रहा है। लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार सीटों के नारे पर भी प्रतिक्रिया दी।लालू यादव ने कहा कि बीजेपी मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा करने के लिए 400 से अधिक सीटों की बात कर रहे हैं, लेकिन ये लोग 200 भी पार नहीं करेंगे।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू के कहने पर 'लालू' ने बदला फैसला, अब रोहिणी आचार्य के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
ये भी पढ़ें- PM Modi: अपने 'हनुमान' के लिए हाजीपुर आएंगे मोदी, चिराग पासवान बोले- मेरा प्रधानमंत्री के साथ रिश्ता...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।