Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का होली पर सबसे अलग अंदाज, बोले- कुर्ता फाड़...
Tej Pratap Yadav देश भर में रंगों का त्यौहार होली धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आम लोग के साथ-साथ सेलिब्रिटीज और नेताओं पर भी रंगों का खुमार चढ़ा हैं। हर कोई अपने-अपने ढंग में होली के रंग में रंगे हैं। इस बीच राजद नेता लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का होली खेलते वीडियो सामने आया है।
पीटीआई, पटना। देश भर में रंगों का त्यौहार होली पर्व आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सभी रंगों में सराबोर हैं। आम लोग के साथ-साथ सेलिब्रिटीज और नेता भी रंगों के पर्व से अछूते नहीं हैं। हर कोई अपने-अपने ढंग में होली के त्यौहार का आनंद ले रहे हैं।
इस बीच लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का होली खेलते वीडियो सामने आया है। वो पटना स्थित अपने आवास पर होली के दिन रंग-गुलाल में सराबोर नजर आएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने होली का त्योहार मनाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए दरवाजे खुले हैं ताकि हर कोई आ सके और होली मना सके। मैं सभी को आनंदमय होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।VIDEO | Here's what former Bihar minister and RJD leader Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) said after celebrating #Holi at his residence in Patna.
"I have celebrated the festival of Holi. The door was open for party workers and the general public so that everyone could come and… pic.twitter.com/HVCaFTyvJK
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2024
वहीं, लालू यादव के जमाने में खेले गए होली को याद करते हुए कहा कि कुर्ता फाड़ होली उतना नहीं खेला, लेकिन खेला। पिता यानी लालू यादव के समय में जिस तरह से होली खेला जाता था, उस तरह से तो नहीं खेला। हम अपनी प्रथा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: कांग्रेस-RJD में फूट का फायदा उठाएगी BJP? लालू यादव के साथ कहीं फिर ना हो जाए 'खेला'
KK Pathak के आदेश को छात्रों ने हवा में उड़ाया, शिष्यों की राह ताकते रहे गुरु जी; स्कूलों में छाया रहा सन्नाटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।KK Pathak के आदेश को छात्रों ने हवा में उड़ाया, शिष्यों की राह ताकते रहे गुरु जी; स्कूलों में छाया रहा सन्नाटा