Lalu Yadav: 'जब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने...', आरक्षण के मुद्दे पर ये क्या बोल गए लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। लालू यादव ने कहा कि संविधान बदलने के इरादे को पूरा करने के लिए बीजेपी 400 सीट मांग रही है। लालू ने आगे कहा कि लगातार इनके नेता लगातार खुलमखुल्ला बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे लेकिन ये ऐसा नहीं कर पाएंगे। ये कोई कोई ऐरू-गैरू बाबा का बनाया हुआ संविधान नहीं है।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर पुराने तेवर में नजर आए। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है। संविधान बदलने के इरादे को पूरा करने के लिए वह 400 सीट मांग रही है, लेकिन इन्हें नहीं पता जो भी संविधान बदलने की बात करेगा देश की गरीब, पिछड़ी और दलित जनता उसकी आंख निकाल लेगी।
लालू प्रसाद ने सोमवार को एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा काफी घबराहट में है। ये मान चुके हैं ये हार चुके हैं, इसलिए अपनी घबराहट छिपाने के लिए चार सौ-चार सौ का दावा कर रहे हैं।
'इनके नेता लगातार खुलमखुल्ला बोल रहे हैं...'
लालू यादव ने आगे कहा, लगातार इनके नेता लगातार खुलमखुल्ला बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। यह बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान है। कोई ऐरू-गैरू बाबा का बनाया हुआ संविधान नहीं है। उन्होंने ऐसी साजिश रचने वालों को खबरदार करते हुए कहा ऐसी सोच रखने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।'ये देश में तानाशाही लाना चाहते हैं'
लालू प्रसाद ने कहा कि ये लोग घबराहट में कुछ भी बोल रहे हैं। ये देश में तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना। लोकतंत्र को बदलने का मतलब है ये देश में जनतंत्र कायम करना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा ये लोग पूर्व की बातें भूल गए हैं। जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करनी की बात कही थी तो देश की दलित-गरीब जनता के उनके इरादों का नेस्तानाबूत कर दिया था। इस चुनाव भी उनका यही हाल होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'सच्चाई यह है कि...', पिता लालू यादव का नाम लेकर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य
ये भी पढ़ें- 'RJD ने जब पीठ में खंजर घोंपा था, तब...', BJP नेता ने मुकेश सहनी को याद दिलाई पुरानी बात; लोगों से की ये अपील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।