RJD Candidates: लालू-तेजस्वी ने इन सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार, कैंडिडेट्स को लेकर बनाई नई स्ट्रेटजी
पार्टी के एक नेता बताते हैं कि हमारे सभी उम्मीदवार तय हैं लेकिन राजद प्रमुख का निर्णय है कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चरणवार होगी। पहले चरण के लिए अर्चना रविदास अभय कुशवाहा सर्वजीत और श्रवण कुशवाहा ने अपना पर्चा भी भर दिया है। जैसे ही दूसरे दौर के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी इसके प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। सियासत का मैदान सज चुका है। तमाम पार्टियां इस मैदान पर अपने मोहरे सजाने में जुटी हैं। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय दल और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
अलबत्ता राजद ने पहले चरण के चार उम्मीदवारों के साथ करीब दर्जनभर उम्मीदवारों को सिंबल जरूर दे दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी पराजय को ध्यान में रखते हुए राजद इस चुनाव फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है।
पहले सीटों को लेकर सहयोगी दलों के साथ उसकी सप्ताहों तक बैठक चली। जिसके बाद कांग्रेस और अन्य दलों के बीच सीटें बांटी गई। राजद खुद 26 सीटों पर किस्मत आजमायेगा। पार्टी के सूत्रों से मिली राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने अपनी सभी 26 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। हालांकि, अब तक चुनिंदा नामों की घोषणा ही की गई है। कुछ नेताओं को सिंबल भी दिए जा चुके हैं।
कब होगी उम्मीदवारों की घोषणा?
पार्टी के एक नेता बताते हैं कि हमारे सभी उम्मीदवार तय हैं, लेकिन राजद प्रमुख का निर्णय है कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चरणवार होगी। पहले चरण के लिए अर्चना रविदास, अभय कुशवाहा, सर्वजीत और श्रवण कुशवाहा ने अपना पर्चा भी भर दिया हैं। अन्य संभावित उम्मीदवारों को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। जैसे ही दूसरे दौर के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी इसके प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। प्रत्येक चरण के लिए पार्टी ने यही रणनीति बनाई है।
लालू-तेजस्वी ने तय किए कई नाम
बता दें कि लालू-तेजस्वी ने आपसी सहमति से पाटलिपुत्र से डॉ. मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, मुंगेर से अनीता देवी, बांका से जय प्रकाश नारायण, पूर्णिया से बीमा भारती, उजियारपुर से आलोक मेहता, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, बक्सर से सुधाकर सिंह को सिंबल दे दिया है। इनमें से कुछ लोगों को आधिकारिक तौर पर सिंबल दिए गए हैं, जबकि कुछ के नाम अब तक घोषित नहीं।इनके अलावा जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, दरभंगा से ललित यादव, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, हाजीपुर से शिवचंद्र राम जैसे नेताओं के नाम करीब-करीब तय है।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: वो हॉट सीट, जहां भाजपा का होगा लेफ्ट से सीधा मुकाबला; क्या BJP लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
ये भी पढ़ें- कभी Nitish Kumar के स्टार प्रचारक होते थे ये दिग्गज नेता, 'पलटी' मारने के बाद बदल गई पूरी 'गेम'!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।