Lalu Yadav: 'फिर फंस जाएंगे...', लालू को आज क्यों याद आया 9 साल पुराना 'लिफ्ट' का किस्सा; गृह मंत्री पर ली चुटकी
लालू यादव अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अब उन्होंने अमित शाह पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अमित शाह भूल गए क्या कि किस तरह लिफ्ट में फंस गए थे। फिर फंस जाएंगे। लालू प्रसाद की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लालू प्रसाद के समर्थकों ने ठहाके लगाए। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lalu Yadav On Amit Shah राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को करीब नौ वर्ष पुरानी एक घटना को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर चुटकी ली, जब शाह लिफ्ट के अंदर फंस गए थे। लालू यादव सोमवार को महागठबंधन के विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन के लिए बिहार विधानसभा आए हुए थे।
नामांकन के बाद लालू प्रसाद जब विधानसभा से बाहर आ रहे थे उस दौरान मीडिया ने उनके सामने अमित शाह की पालीगंज की रैली का मुद्दा उठाया। इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि कौन हैं ये अमित शाह? मैं नहीं जानता। फिर उन्होंने कहा कि अमित शाह भूल गए क्या कि किस तरह लिफ्ट में फंस गए थे। फिर फंस जाएंगे।
9 साल पुराना किस्सा
लालू प्रसाद की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लालू प्रसाद के समर्थकों ने ठहाके लगाए। असल में अमित शाह आज से करीब नौ वर्ष पूर्व 2015 चुनावों के सिलसिले में बिहार आए थे। इस दौरान एक कार्यक्रम के बाद वे राजकीय अतिथिशाला की लिफ्ट में फंस गए थे। उनके साथ कई भाजपा नेता भी लिफ्ट में फंस गए थे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तकनीशियनों की मदद से शाह को बाहर निकाला जा सका था।2015 में तमाम प्रयास और कोशिशों के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।लालू प्रसाद के बयान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद तीन दशकों से राजनीति में हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी कुछ ऐसा नहीं कहा जिसे गंभीरता से लिया जा सके।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे CM नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में इन 2 बातों को लेकर सरगर्मी तेज
ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Parishad: विधान परिषद के लिए भी जितनी सीटें, उतने अभ्यर्थी; सभी 11 निर्वाचित होंगे निर्विरोध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।