Move to Jagran APP

Bihar Special Status: 'लेकर रहेंगे विशेष राज्य का दर्जा', दिल्ली रवाना हुए Lalu Yadav की वॉर्निंग; नीतीश पर भी बरसे

Bihar Special State Status राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर बिहार का सियासी पारा हाई है। एक तरफ जहां जदयू और भाजपा बैकफुट पर दिख रही है। वहीं महागठबंधन नीतीश कुमार और भाजपा पर हमलावर है। लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे लेकिन वे इस कवायद में फेल रहे हैं।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Mon, 22 Jul 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
अपराध को लेकर भी बरसे कहा, नीतीश हर मोर्चे पर फेल

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Special State Status बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर जारी राजनीति के बाद राजद सुप्रीमो और पूर्व मंत्री लालू प्रसाद दिल्ली पहुंच गए हैं।

सोमवार की सुबह दिल्ली रवाना होने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात की और कहा कि बिहार में आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं। नीतीश सरकार को उन्होंने हर मोर्चे पर फेल बताया।

राजद से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए दिल्ली गए हैं। वे दिल्ली प्रवास के दौरान एम्स जाएंगे और वहां के डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जांच कराएंगे।

किडनी प्रत्यारोपण के बाद डॉक्टरों की सलाह पर लालू प्रसाद को थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच करानी होती है।

पटना से दिल्ली पहुंचने पर लालू प्रसाद ने एक बार फिर बिहार के लिए विशेष दर्जे और पैकेज की मांग उठाई।

फेल रहे हैं नीतीश कुमार

उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन अपनी इस कवायद में वे फेल रहे।

लालू ने कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। लालू प्रसाद ने एक बार पुन: दोहराया कि वे बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज लेकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Special Status: क्या है विशेष राज्य का दर्जा और बिहार कब से कर रहा इसकी मांग? यहां पढ़ें सबकुछ

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिया है ये जवाब

एनडीए में भाजपा की प्रमुख सहयोगी जेडीयू द्वारा बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग के बाद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब दिया।

उन्‍होंने जवाब में कहा कि अंतर-मंत्रालयी समूह रिपोर्ट 2012 के अनुसार, बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता है। यह जवाब जदयू द्वारा पिछड़े राज्य के लिए दर्जा मांगने के एक दिन बाद आया है।

'बिहार नहीं तो क्या गुजरात को मिलेगा विशेष दर्जा', Pappu Yadav ने केंद्र को दी वॉर्निंग; कहा- नहीं चलने देंगे ऐसी सरकार

Bihar Special Status: मोदी सरकार ने मोड़ा मुंह, लालू ने भी मांग लिया इस्तीफा; टेंशन में CM नीतीश!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।