Land For Job Scam: लालू यादव से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू, CBI मास्क और मेडिकल प्रोटोकॉल का रख रही ध्यान
Land For Job Scam नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार की सुबह पहुंची सीबीआई की टीम ने मीसा भारती के निवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम ने दोपहर 215 से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू की है।
By AgencyEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 07 Mar 2023 03:42 PM (IST)
पटना, एजेंसी: नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार को सीबीआई की टीम राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली में स्थित निवास पर लालू प्रसाद यादव से करीब दो घंटे तक पूछताछ कर लंच के लिए रवाना हो गई।
इसके बाद टीम ने वापस लौटकर 2 बजकर 15 मिनट पर फिर से लालू यादव से पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान लालू प्रसाद की वीडियोग्राफी की जा रही है, जहां उनके कमरे में उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाकर टीम मामले की पूछताछ कर रही है।
मास्क और दूरी का ध्यान रख रही टीम
इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 5 घंटे पूछताछ की थी।पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम को लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के चलते आवश्यक दूरी, मास्क का उपयोग और अन्य मेडिकल प्रोटोकॉल्स फॉलो करने के लिए कहा गया।
बता दें कि लालू यादव को अभी संक्रमण का खतरा है इसलिए डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल प्रोटोकॉल्स फॉलो करने की सलाह दी है।
Delhi | A CBI team arrives at the residence of RJD MP Misa Bharti to question party chief and her father Lalu Prasad Yadav in connection with the land-for-job case. pic.twitter.com/KnTm2iPCXq
— ANI (@ANI) March 7, 2023
सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत आपराधिक षड़यंत्र के आरोप हैं। इस मामले में 15 मार्च को इन सभी आरोपितों की कोर्ट दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।