Land For Job Scam: चुनाव से पहले फिर मुश्किल में पड़ा लालू परिवार, ED ने दाखिल की चार्जशीट; 16 जनवरी को होगी सुनवाई
लालू परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी मीसा भारती हिमा यादव हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है। इसके अलावा दो फर्मों पर भी आरोप लगाया गया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Land For Job Scam लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इससे पहले, लालू परिवार (Lalu Yadav Family) मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'लैंड फॉर जॉब' मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इस चार्जशीट में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (Misa Bharti), हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है। इसके अलावा, इस मामले में दो फर्मों पर भी आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आज ही चार्जशीट और दस्तावेजों की ई-कॉपी भी दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले को लेकर अदालत में 16 जनवरी, 2024 को सुनवाई होगी।Enforcement Directorate (ED) has filed a charge sheet in the 'Land for job' scam in Rouse Avenue court, Delhi.
Bihar's former CM Rabri Devi, Misa Bharti, Hima Yadav, Hridyanand Chaudhary along with Amit Katyal have been named in this chargesheet. Two firms have also been accused.…
— ANI (@ANI) January 9, 2024
ईडी ने 600 करोड़ के घोटाले का किया दावा
इस मामले में ईडी के अलावा सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की थी। जांनकरी के मुताबिक, ईडी ने अभी तक 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है। ईडी के अनुसार, अपराध से बनाई संपत्तियों में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपये बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के पास आये थे।
यह भी पढ़ें-Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी-तेजस्वी समेत कई के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीटLand for Job Scam: 'लालू परिवार को चार्जशीट की कॉपी सौंपे CBI', कोर्ट का आदेश; 8 मई को होगी अगली सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।