Land For Jobs Scam: दिल्ली के जिस मकान में रहते तेजस्वी, उसी में आरोपी कात्याल की कंपनी का पंजीकृत कार्यालय
लैंड फॉर जॉब घोटाले में रोजाना कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं। आज लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद एक और नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के जिस मकान में तेजस्वी यादव रहते हैं उसी में आरोपी कात्याल की कंपनी का पंजीकृत कार्यालय भी मौजूद है। ईडी अब पूछताछ में लगी है।
By Arun AsheshEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 11 Nov 2023 06:02 PM (IST)
अमित कात्याल घोटाले का बड़ा राजदार
जांच में हुआ यह खुलासा
Chirag Paswan: 75 फीसदी आरक्षण बिल पर चिराग पासवान ने साफ किया अपना रुख, सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बातJitan Ram Manjhi: नीतीश कुमार को कोई विषैला खाना दे रहा, तीन लक्षण इसके सबूत, जीतन राम मांझी का बड़ा दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।