Move to Jagran APP

Land for Job Scam: राबड़ी, हेमा और मीसा भारती को राहत, कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, 28 फरवरी को अगली सुनवाई

Bihar News नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में आज लालू परिवार के तीन सदस्य राबड़ी देवी हेमा यादव और मीसा भारती को अंतरिम जमानत मिल गई। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 फरवरी तय की है। वहीं बीमार होने की वजह से लालू प्रसाद पेश नहीं हो सके।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 09 Feb 2024 11:02 AM (IST)
Hero Image
जमीन के बदले नौकरी मामले में आज कोर्ट में होगी सुनवाई (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू परिवार को आज राहत मिल गई है। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक लाख रुपए के बांड पर सभी को अंतरिम जमानत दी। वहीं बीमार होने की वजह से लालू यादव पेश नहीं हो सके थे।

मीसा, राबड़ी बुधवार को पहुंचीं थी दिल्ली तो तेजस्वी यादव पहले से थे मौजूद

कोर्ट में शुक्रवार नौ फरवरी को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती बुधवार को दिल्ली पहुंच गई थीं। तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में थे।

मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया

RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि ये पूरा मामला सफेद झूठ है और इसकी परते भी खुलेंगी और परते खुल भी रही है। आने वाले दिनों में सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इन सभी(राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती) को केवल अंतरिम जमानत ही नहीं मिलेगी बल्कि पूरी तरह से मामले से बाहर आ जाएंगे।

क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला

लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने के एवज में उन्होंने बिहार में कई लोगों की जमीन औने-पौने दामों में खरीद ली। करीब दर्जन भर लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में बगैर विज्ञापन प्रकाशित कराए नौकरियां दी गईं।

मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआइ ने पहले इसकी जांच प्रारंभ की थी। सीबीआइ की प्राथमिकी और उसके मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच प्रारंभ की और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'केके पाठक जी हम आपकी पूजा करेंगे, अगर आपमें दम है तो...', मनीष कश्यप ने दे दिया बड़ा चैलेंज

Patna Junction history: कैसे हुआ था पटना जंक्शन का निर्माण, पहली ट्रेन कौन सी चली थी? पढ़ें इसका दिलचस्प इतिहास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।