BRA Bihar University में बड़े पैमाने पर पैसों की धांधली का खुलासा, FIR दर्ज कराने के आदेश
BRA Bihar University Money Scam शिक्षा विभाग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की करायी गई जांच में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की नियुक्ति में भी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितता के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
By Dina Nath SahaniEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 27 Sep 2023 09:51 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: शिक्षा विभाग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की करायी गई जांच में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है।
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की नियुक्ति में भी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितता के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के वित्तीय अभिलेखों का अंकेक्षण
शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा निदेशालय के वेतन सत्यापन कोषांग में प्रतिनियुक्त वित्त विभाग के अंकेक्षकों से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के वित्तीय अभिलेखों का अंकेक्षण कराया है।अंकेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, मेसर्स दिशा एंटरप्राइजेज से लगभग 38 लाख रुपये के स्टेशनरी का सामान बिना निविदा प्रक्रिया किया गया, जो बिहार वित्तीय नियमावली, 2005 के नियम 131-ज का उल्लंघन है।रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि गोपनीय प्रिटिंग प्रेस से बिना निविदा एवं बिना एकरारनामा के प्रश्नपत्रों की छपाई के बदले 2017 से 2018 तक कुल रुपये लगभग 58.62 लाख का भुगतान किया गया।
इस पर क्रय समिति का अनुमोदन नहीं है तथा वर्ष 2017-2020 में किये गये व्यय हेतु एकरारनामा लगभग तीन वर्षों बाद नौ अप्रैल 2021 को किया गया है। यह बिहार वित्तीय नियम 131-ज के विरुद्ध है।इसी प्रकार एम. एस. समता सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से 2021-2022 एवं 2022-23 में सुरक्षा संबंधी सेवा प्राप्त करने हेतु लगभग 19 लाख रुपये का भुगतान किया गया, परन्तु सेवा लेने से संबंधित संचिका उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे गहरा शक होता है कि सेवा नियमानुकूल प्राप्त नहीं की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।