Bihar News: दरभंगा में जहरीली शराब पीने से तीसरी मौत, विक्रेता को पुलिस ने दबोचा; घर से दो लीटर देसी शराब जब्त
बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब पीने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने स्थानीय इलाके में शराब बेचने वाले को दबोच लिया है। उसके घर से दो लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य की खोज की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:09 AM (IST)
जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के हायाघाट थानाक्षेत्र के मकसूदपुर गांव में जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती लालटुन सहनी (55) की मौत सोमवार की देर रात हो गई। इधर, पुलिस ने मकसूदपुर में छापेमारी कर शराब बेचने के आरोपित दिनेश दास को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके घर से दो लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य की खोज की जा रही है। इसके पहले रविवार की रात दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी (56) की मौत हो गई थी। जबकि संतोष कुमार दास (26) की माैत सोमवार की सुबह हो गई थी।
बताते हैं कि मकसूदपुर निवासी संतोष कुमार दास (26), दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी (56), लालटुन सहनी (55), अर्जुन दास (55) और एक अन्य युवक रविवार को दिनेश दास से शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पी।
भोजन करने के बाद बिगड़ने लगी तबीयत
इसके बाद सभी अपने घर चले गए। घर पहुंचकर भोजन करने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द और उल्टी दस्त होने लगा। शुरू में घर के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया।
दशरथ सहनी को खून की उल्टी होने लगी। आंख की रोशनी गायब हो गई। पीएचसी पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। जबकि पेट दर्द की शिकायत के बाद संतोष दास को स्वजन ने सोमवार की सुबह हायाघाट पीएचसी में भर्ती कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।